माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं वर्षगांठ पर उसके कर्मचारियों ने इजराइल के साथ अनुबंध का विरोध किया
एपी सिम्मी शोभना
- 05 Apr 2025, 10:30 AM
- Updated: 10:30 AM
वाशिंगटन, पांच अप्रैल (एपी) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट’ की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उस समय बाधा उत्पन्न हुई जब उसके कर्मचारियों ने इजराइली सेना को कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी की आपूर्ति किए जाने के खिलाफ अपना विरोध जताया।
यह विरोध उस समय जताया गया जब ‘माइक्रोसॉफ्ट एआई’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुस्तफा सुलेमान कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स और पूर्व कार्यकारी अधिकारी स्टीव बाल्मर समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कंपनी के एआई सहायक उत्पाद ‘कोपायलट’ के संबंध में जानकारी दे रहे थे।
इस बीच माइक्रोसॉफ्ट की कर्मचारी इब्तिहाल अबुसाद मंच की ओर बढ़ी और उसने चिल्लाकर कहा, ‘‘मुस्तफा, तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’’ इसके बाद सुलेमान ने अपना भाषण रोक दिया।
अबुसाद ने कहा, ‘‘आप दावा करते हैं कि आप एआई का उपयोग अच्छे कामों के लिए करना चाहते हैं लेकिन माइक्रोसॉफ्ट इजराइली सेना को एआई हथियार बेचता है। पचास हजार लोग मारे गए हैं और माइक्रोसॉफ्ट हमारे क्षेत्र से इस नरसंहार को बढ़ावा देता है।’’
सुलेमान ने कहा, ‘‘विरोध जताने के लिए धन्यवाद। मैं आपकी बात सुन रहा हूं।’’
इसके बाद अबुसाद ने चिल्लाते हुए कहा कि सुलेमान और ‘‘पूरे माइक्रोसॉफ्ट’’ के हाथ खून से सने हैं।
उसने मंच पर ‘केफियेह स्कार्फ’ भी फेंका। यह स्कार्फ फलस्तीनी लोगों के प्रति समर्थन का प्रतीक बन गया है। बाद में अबुसाद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया गया।
इसके बाद एक अन्य प्रदर्शनकारी एवं माइक्रोसॉफ्ट की कर्मचारी वानिया अग्रवाल ने भी समारोह में उस समय बाधा डाली जब गेट्स, बाल्मर और वर्तमान सीईओ सत्य नडेला मंच पर थे।
इस वर्ष की शुरुआत में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा की गई एक जांच से पता चला था कि गाजा और लेबनान में हाल के युद्धों के दौरान बमबारी के लिए लक्ष्यों का चयन करते समय माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई के एआई मॉडल का उपयोग किया गया था।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हम सभी की आवाज सुनने के लिए कई रास्ते उपलब्ध कराते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे काम में बाधा पैदा नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो हम ऐसा करने वालों से किसी अन्य स्थान पर चले जाने के लिए कहते हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारी व्यावसायिक प्रक्रियाओं में उच्चतम मानकों को बनाए रखा जाए।’’
माइक्रोसॉफ्ट ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या वह आगे कोई कार्रवाई कर रहा है।
अबुसाद ने ‘एपी’ को बताया कि उसका अभी तक कंपनी से कोई संवाद नहीं हुआ है लेकिन विरोध जताने के बाद वह और अग्रवाल कार्य संबंधी अपने अकाउंट खोल नहीं पा रहे जो इस बात का संकेत हो सकता है कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।
एपी सिम्मी