अल्फिया और मनदीप ने बैडमिंटन में स्वर्ण जीता, अवनी ने निशानेबाजी में जीता स्वर्ण
आनन्द नमिता
- 22 Mar 2025, 10:19 PM
- Updated: 10:19 PM
नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) पदार्पण कर रही अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर ने अपने-अपने वर्ग में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं जबकि पैरालंपिक पदक विजेताओं ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को खेलो इंडिया पैरा खेल (केआईपीजी) के तीसरे दिन शीर्ष स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन के अंत तक एथलेटिक्स, बैडमिंटन और शूटिंग में 88 स्वर्ण पदक तय हो चुके थे।
तमिलनाडु ने 19 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। हरियाणा 14 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे जबकि राजस्थान 11 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश 10 स्वर्ण पदकों के साथ चौथे स्थान पर है।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन सबसे ज्यादा ध्यान बैडमिंटन पर था। भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपने-अपने वर्ग में दबदबा कायम रखा। पेरिस स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार, तोक्यो (ओलंपिक) स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर, पेरिस कांस्य पदक विजेता मनीषा रामदास और 13 बार के राष्ट्रीय चैंपियन संजीव कुमार यहां चैंपियन बनें।
केरल की 21 वर्षीय व्हीलचेयर खिलाड़ी अल्फिया और उत्तराखंड की मंदीप ने हालांकि अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी।
बी.कॉम की छात्रा अल्फिया के पिता का 2010 में निधन हो गया था। तब से उसे अपने भाई और मां का साथ मिल रहा है।
बास्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में शुरुआत करने वाली अल्फिया को 2017 में रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। लगभग पांच साल बाद, उसने अपनी खेल यात्रा फिर से शुरू की और पैरा बैडमिंटन खेलना शुरू किया। हाल ही में स्पेन में एक प्रतियोगिता जीतने के बाद उसने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में स्वर्णिम शुरुआत की।
आर्म-रेसलिंग में तीन बार की राष्ट्रीय चैंपियन मंदीप ने खेल के प्रति अपने प्यार के कारण बैडमिंटन को चुना और इस खेल में अपार सफलता हासिल की।
युगांडा में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतकर, 29 वर्षीय ने अब खेलो इंडिया पैरा गेम्स में अपने सपनों का आगाज किया है।
डॉ. करणी सिंह निशानेबाजी परिसर में, पेरिस की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फाइनल में राजस्थान की अपनी साथी मोना अग्रवाल को हराकर स्टैंडिंग एसएच1 श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की आकांक्षा ने 221.5 के स्कोर के साथ पोडियम पर जगह बनाई।
महाराष्ट्र के स्वरूप महावीर उनहालकर और कविन विनोद केंगनालकर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में क्रमशः स्वर्ण और रजत जीता। इन दोनों निशानेबाजों के स्कोर में सिर्फ 0.1 अंक का फासला था।
हरियाणा की सिमरन शर्मा ने मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच2 श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता में पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता शीतल देवी और होनहार पायल नाग ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। शीतल बिना हाथ वाली तीरंदाज है जबकि पायल बिना हाथ और पैर के प्रतिस्पर्धा करती है।
भाषा आनन्द