रात 10 बजे तक के मुख्य समाचार
जितेंद्र पवनेश
- 12 Mar 2025, 10:21 PM
- Updated: 10:21 PM
नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) ‘भाषा’ की अलग अलग फाइल से बुधवार रात 10 बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-
वि34 मोदी संपूर्णलीड मॉरीशस
भारत, मॉरीशस ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए, मोदी ने ‘महासागर’ दृष्टिकोण की घोषणा की
पोर्ट लुइस, भारत और मॉरीशस ने बुधवार को अपने संबंधों का विस्तार करते हुए इन्हें ‘विस्तारित रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचाया और समुद्री सुरक्षा एवं स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण की घोषणा की।
दि39 क्यूएस लीड रैंकिंग
विषयवार रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 50 में नौ भारतीय विश्वविद्यालय और संस्थान शामिल: क्यूएस
नयी दिल्ली, क्यूएस विषयवार रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 50 में नौ भारतीय विश्वविद्यालय और संस्थान शामिल हैं जबकि सूची में शामिल कुछ शीर्ष संस्थानों जैसे तीन आईआईटी, दो आईआईएम और जेएनयू के स्थान में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है।
दि40 दिल्ली अदालत ईशा फाउंडेशन
उच्च न्यायालय ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ ‘अपमानजनक’ सामग्री हटाने का निर्देश दिया
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के खिलाफ यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह द्वारा अपलोड किए गए वीडियो और प्रकाशित सामग्री को ऑनलाइन मंच से हटाने का बुधवार को आदेश दिया।
संसद40 रेल व्यंजन सूची लोप्र
ट्रेनों में व्यंजन सूची, भोजन का मूल्य प्रदर्शित करना अनिवार्य : रेल मंत्री
नयी दिल्ली, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि ट्रेनों में यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन की कीमतें और व्यंजन सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य है।
प्रादे146 झारखंड अन्नपूर्णा देवी संरा
अन्नपूर्णा देवी संरा सीएसडब्ल्यू बैठक को संबोधित करने वाली झारखंड की पहली महिला केंद्रीय मंत्री बनीं
रांची, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महिलाओं की स्थिति से जुड़े आयोग (सीएसडब्ल्यू) को संबोधित करने वाली झारखंड की पहली महिला केंद्रीय मंत्री बनने का गौरव हासिल किया है।
प्रादे136 हरियाणा तीसरी लीड निकाय चुनाव
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत, 10 में से नौ महापौर पदों पर कब्जा जमाया
चंडीगढ़, हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के छह महीने से भी कम समय बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने बुधवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में प्रचंड विजय प्राप्त करते हुए 10 में से नौ महापौर पदों पर कब्जा जमा लिया।
वि31 पाकिस्तान ट्रेन चौथी लीड हमला
पाकिस्तान में ट्रेन पर हमला: 190 यात्रियों को बचाया गया, कुछ बंधक मारे गये
कराची/इस्लाबामाद, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 30 उग्रवादियों को मार गिराया। सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वि29 रूस यूक्रेन युद्ध
युद्ध-विराम संकेतों के बीच यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले, पांच नागरिकों की मौत
कीव, रूस की ओर से यूक्रेन में मंगलवार देर रात किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अर्थ76 लीड अर्थव्यवस्था
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर दोहरी राहत, औद्योगिक उत्पाद पांच प्रतिशत बढ़ा, महंगाई चार प्रतिशत के नीचे
नयी दिल्ली, देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुधवार को दोहरी राहत मिली। एक तरफ खाने के सामान के दाम में नरमी से खुदरा महंगाई फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर चार प्रतिशत से नीचे 3.61 प्रतिशत पर आ गयी। वहीं दूसरी तरफ, विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जनवरी में बढ़कर पांच प्रतिशत पर पहुंच गयी।
अर्थ88नारायण मूर्ति नौकरी
रोजगार सृजन से दूर होगी गरीबी, न कि मुफ्त में चीजें दिये जाने से: नारायण मूर्ति
मुंबई, इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने बुधवार को कहा कि मुफ्त की चीजों से गरीबी दूर नहीं होगी, बल्कि यह नवोन्मेषी उद्यमियों के रोजगार सृजन से समाप्त होगी।
खेल10 खेल आईसीसी गिल पुरस्कार
शुभमन गिल फरवरी महीने के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गये
दुबई, भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी महीने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया।
खेल22 खेल बैडमिंटन लीड भारत
सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर, रोहन और रुतविका जीते
बर्मिंघम, भारत की स्टार खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में कोरिया की किम गा युन के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद तीन गेम में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।
भाषा
जितेंद्र