दिल्ली: मोलड़बंद में महिला, दो बेटियां घर में मृत मिलीं, पुलिस को आत्महत्या का संदेह
अमित पवनेश
- 12 Mar 2025, 09:49 PM
- Updated: 09:49 PM
नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मोलड़बंद में बुधवार को 42 वर्षीय एक महिला और उसकी दो बेटियां अपने घर में मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किये जाने के संकेत मिले हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने उक्त मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी थी जिसके बाद तीनों के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि घर से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को बुधवार दोपहर मोलड़बंद से एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि गली नंबर 16 में दूसरी मंजिल पर स्थित मकान नंबर 43 से तेज दुर्गंध आ रही है। इसी घर में मां और बेटियां रह रही थीं।
उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और बदरपुर के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूजा (42), उसकी 18 वर्षीय बेटी और उसकी छोटी बेटी (लगभग 8-9 वर्ष) के शव बरामद किए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था, जिससे लगता है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि तीनों ने करीब चार से पांच दिन पहले आत्महत्या की होगी। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि कथित आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी एक संभावित कारण हो सकता है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार ने पिछले दो महीनों से किराया नहीं दिया था, जिसके कारण ही उन्होंने आत्महत्या करने का निर्णय लिया होगा।
पुलिस के अनुसार अपराध जांच दल को घटनास्थल पर बुलाया गया और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य के लिए घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारण की पुष्टि होगी।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पूजा अपनी बेटियों के साथ अकेली रहती थी और उसका पति पिछले कुछ सालों से नहीं देखा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि उसका पति हरियाणा के गुरुग्राम में चालक का काम करता है। लेकिन किसी ने हमें यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मौत हो गई थी। हम सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि जांच से यह भी पता चलता है कि उसकी बेटियां पिछले कुछ महीनों से स्कूल नहीं जा रही थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज भी देख रही हैं ताकि पता चल सके कि महिला को आखिरी बार कहां देखा गया था और उसने जहरीला पदार्थ कहां से खरीदा था।
भाषा अमित