हम्पी सामूहिक दुष्कर्म मामला: पर्यटन केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई
राजकुमार धीरज
- 10 Mar 2025, 05:39 PM
- Updated: 05:39 PM
कोप्पल (कर्नाटक), 10 मार्च (भाषा) राज्य के कोप्पल जिले में स्थित ऐतिहासिक हम्पी शहर के नजदीक दो महिलाओं के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिनमें पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने, वाहनों की जांच के लिए विशेष अवरोधक लगाने और ‘होमस्टे’ एवं ‘रिजॉर्ट’ मालिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हम्पी के पास बृहस्पतिवार रात दो महिलाओं (27 वर्षीय एक इजरायली पर्यटक और एक ‘होमस्टे’ मालकिन) के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उनके साथ मारपीट की गई।
पुलिस के मुताबिक महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों के साथ भी मारपीट की गयी और उन्हें नहर में धकेल दिया गया जिनमें से एक की मौत हो गई।
इस घटना के बाद, कई विदेशी कथित तौर पर हम्पी और आसपास के इलाकों को छोड़ रहे हैं।
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने कहा कि राजमार्ग पर गश्ती वाहनों की संख्या दोगुनी कर दी गई है तथा एहतियात के तौर पर विशेष रूप से अनेगुंडी और सनापुर में रात्रि गश्त के लिए एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने कल (अपने अधिकार क्षेत्र के) सभी ‘होमस्टे’ और ‘रिजॉर्ट’ मालिकों के साथ बैठक की। हमने उन्हें सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। अपने यहां आने वाले विदेशियों के बारे में स्थानीय थाने में सूचना दें। उन्हें (विदेशी पर्यटकों को) अनिवार्य रूप से ‘फॉर्म सी’ भरना होगा तथा वीजा, पासपोर्ट का विवरण साझा करना होगा तथा नजदीकी थाने में पासपोर्ट आकार की फोटो जमा करानी होगी।’’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जानवरों के हमलों की पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ‘होमस्टे’ मालिकों को भी रात में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा,‘‘हम प्रतिबंधित पदार्थों के लिए ‘होमस्टे’ और ‘रिजॉर्ट’ की औचक जांच करेंगे। वाहनों की जांच के लिए विशेष अवरोधक लगाए गए हैं। ये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जारी रहेंगी। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो हम छापेमारी करेंगे।’’
पुलिस के मुताबिक बलात्कार और हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।
भाषा राजकुमार