सरकार संसद में किये गये वादे से बंधी है: अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली पर कहा
राजकुमार माधव
- 08 Mar 2025, 09:31 PM
- Updated: 09:31 PM
(तस्वीर के साथ)
जम्मू, आठ मार्च (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को दोहराया कि जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा मिलेगा और भारत सरकार को इसे बहाल करना चाहिए, जैसा कि उसने संसद में वादा किया था।
अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। अनुच्छेद 370 के तहत तत्कालीन राज्य जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था।
अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्य का दर्जा मिलेगा ही। भारत सरकार को अपना वादा पूरा करना होगा। जब मैं संसद का सदस्य था, तब भारत सरकार ने यह वादा किया था और वह इस वादे से बंधी है।’’
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल्ला ने महिलाओं से अपने अधिकारों के लिए लड़ने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
नेकां सुप्रीमो ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भी चिंता व्यक्त की और कर्नाटक के हम्पी में 27 वर्षीय इजराइली पर्यटक के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का जिक्र किया।
शासन में महिलाओं की अधिक भागीदारी का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पुरुषों को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संसद से एक विधेयक पारित किया है, लेकिन कौन जानता है कि इसे कब लागू किया जाएगा।’’
अब्दुल्ला ने महिलाओं से आगामी स्थानीय निकाय और नगरपालिका चुनावों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
जम्मू-कश्मीर में शिक्षा के क्षेत्र में अपने परिवार के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता ने आपको स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक मुफ्त शिक्षा दी। केंद्र शासितप्रदेश बनने के बाद, चौथी कक्षा तक शिक्षा मुफ्त है। मैंने चिकित्सा महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन लोग इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय चले गए। आपको अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा।’’
अब्दुल्ला ने महिलाओं के लिए अधिक आर्थिक और सामाजिक अवसरों को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता हमेशा जेल में या पहाड़ों में रहते थे। मेरी मां ने मेरा पालन-पोषण किया। उन्होंने मुझे एक इंसान बनाया।’’
मां की भूमिका पर जोर देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘जब पैगंबर से पूछा गया कि मां और पिता में कौन बड़ा है, तो उन्होंने तीन बार जवाब दिया - मां। यही मां का दर्जा है।’’
भाषा
राजकुमार