कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
सं सुरभि मनीषा
- 26 Nov 2024, 12:00 PM
- Updated: 12:00 PM
नोएडा (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की कार में दो दिन पहले टक्कर मारने के आरोपी कैंटर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में कृपालु महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी (78) की मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी कैंटर चालक सोनू और परिचालक बबलू उर्फ उपेंद्र कुमार फरार हो गए। दोनों आरोपी फिरोजाबाद जिले के निवासी हैं।
दनकौर पुलिस ने सोनू को मंगलवार को गिरफ्तार किया जबकि परिचालक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
दनकौर के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को तड़के चालक सोनू की गिरफ्तारी हुई। उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-10 की निवासी डॉ. विशाखा त्रिपाठी, उनकी बहनें डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी रविवार को तड़के मथुरा के वृंदावन से दिल्ली के लिए चली थीं। उनके साथ चालक संजय मलिक व अनुयायी मथुरा निवासी हंसा पटेल, प्रतापगढ़ निवासी कंचन उर्फ कश्मीरा, दिल्ली निवासी गरिमा, दिल्ली निवासी दीपक भरेजा भी थे।
ये सभी सिंगापुर जाने के लिए वृंदावन से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जा रहे थे। दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के फिरोजाबाद से तेज गति से करनाल जा रहे एक कैंटर ने डॉ. विशाखा त्रिपाठी के काफिले में शामिल ‘टोयोटा कैमरी, इनोवा, हायक्रॉस’ कारों को टक्कर मार दी।
‘हायक्रॉस’ कार बायीं ओर ‘क्रैश बैरियर’ पर चढ़ गई थी। वहीं, कैंटर ‘इनोवा’ कार के आगे खड़ी ‘टोयोटा कैमरी’ कार पर चढ़ गया था। इससे ‘टोयोटा कैमरी’ में सवार डॉ. विशाखा त्रिपाठी उसमें दब गईं।
अन्य कारों में सवार डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी के अलावा चालक संजय, दीपक भरेजा, गरिमा गुप्ता, हंसा पटेल, कंचन पटेल घायल हो गई थीं। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई।
उनकी दोनों बहनें भी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और कंचन पटेल ग्रेटर नोएडा के ओमेगा-1 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि चालक दीपक भरेजा, अनुयायी गरिमा गुप्ता, हंसा पटेल की हालत सामान्य बताई जा रही है।
वहीं, हादसे में घायल पटेल के सिर की सर्जरी की गई है। उनके सीने में भी गहरी चोट आई है। अभी वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाने), 125 ए (मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), धारा 106 (1) (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु), धारा 125 बी (किसी व्यक्ति की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डालने वाला कार्य), धारा 324 (2) (शरारती कार्य से व्यक्ति को क्षति पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना के बाद क्षतिग्रस्त कारों और कैंटर का एक वीडियो भी सामने आया है। 51 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि इनोवा, हायक्रॉस को टक्कर मारने के बाद कैंटर टोयोटा कैमरी पर गिरा पड़ा है। वीडियो में तेज टक्कर के कारण दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं, जबकि कारों के पास मौजूद लोग और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे दिख रहे हैं।
भाषा सं सुरभि