भारत-पाक तनाव कम करने, मौजूदा सैन्य टकराव को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे: सऊदी अरब
सिम्मी मनीषा
- 10 May 2025, 01:14 PM
- Updated: 01:14 PM
दुबई, 10 मई (भाषा) सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने, मौजूदा सैन्य टकराव को समाप्त करने के प्रयास कर रहा है और बातचीत एवं कूटनीतिक तरीकों से सभी विवादों के समाधान तलाशने को बढ़ावा दे रहा है।
विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सऊदी नेतृत्व के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर ने आठ और नौ मई को भारत और पाकिस्तान का दौरा किया, जो ‘‘तनाव कम करने, वर्तमान सैन्य टकराव को समाप्त करने और सभी विवादों के वार्ता एवं कूटनीतिक माध्यमों से समाधान किए जाने को बढ़ावा देने के’’ उसके प्रयासों का हिस्सा है।
सऊदी अरब का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया।
इसके कुछ मिनट बाद सरकारी ‘पीटीवी’ ने सुरक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘बुनयान अल-मरसूस’ नामक अभियान शुरू किया है, जिसका अर्थ है ‘लौह दीवार’।
जुबैर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के तहत भारत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए अघोषित यात्रा पर बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली गए थे।
सऊदी मंत्री ने शुक्रवार को इस्लामाबाद का दौरा किया, जहां उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की।
इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा।
इशाक डार ने साथ ही कहा कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘‘हम भी जवाब देंगे।’’
डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ से कहा कि जब दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नयी दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था।
डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है। अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।’’
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए तथा भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया।
पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।
भाषा
सिम्मी