कांग्रेस सदस्य ने राज्यसभा में उठाई पीओके स्थित शारदा पीठ तक की तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने की मांग
ब्रजेन्द्र माधव
- 12 Mar 2025, 04:39 PM
- Updated: 04:39 PM
नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) कांग्रेस के विवेक तन्खा ने बुधवार को राज्यसभा में सरकार से करतारपुर गलियारे की तर्ज पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार स्थित शारदा पीठ की तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया।
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया।
विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वे वापस लौटना चाहते हैं लेकिन वहां सुरक्षा और सुविधाओं का अभाव है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए गंभीर प्रयास किए गए थे।
‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की ओर इशारा करते हुए तन्खा ने कहा, ‘‘हमने फिल्म नहीं बनाई, हमने उनके लिए काम किया।’’
कांग्रेस सांसद ने शारदा पीठ की यात्रा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा, ‘‘आपने (सरकार) करतारपुर गलियारा बनाया, कश्मीरियों के लिए भी एक (गलियारा) बनाओ।’’
शून्यकाल में भाजपा के बाबूभाई जेसंगभाई देसाई ने देशभर में बाल विवाह कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक समस्या है जो बच्चों की शिक्षा और विकास में बाधा बन रही है।
आईयूएमएल के अब्दुल वहाब ने हब एंड स्पोक मॉडल के अंतर्गत केरल में मौजूदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के अवसंरचना विकास के लिए अतिरिक्त निधि की मांग की।
आईटीआई के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केरल के लिए आवंटन काफी कम है।
उन्होंने कहा कि केंद्र को केरल के लिए 2,100 करोड़ रुपये आवंटित करने चाहिए।
भाजपा के हर्ष महाजन ने सरकार से हिमाचल प्रदेश में नागरिक उड्डयन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की मांग की जो अपनी लुभावनी प्रकृति, प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पहाड़ों की मौजूदगी के कारण कई महत्वपूर्ण चुनौतियां आती हैं।’’
उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी की समस्याएं न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि राज्य के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी चुनौतियां पैदा करती हैं।
आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह ने पंजाब से विदेश में जाने वाले निर्दोष युवाओं की तस्करी करने वाले ट्रैवल एजेंटों द्वारा शोषण का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अवैध रूप से भेजे गए युवा विदेशी जेलों में बंद हैं। उन्होंने अमेरिका से हाल ही में निर्वासन के बारे में भी बात की, जिसमें युवाओं को जंजीरों में बांधकर और हथकड़ी लगाकर लाया गया था।
उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे ट्रेवल एजेंटों पर शिकंजा कसने का आग्रह किया।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र