जनादेश चुराने वालों को लोग कभी माफ नहीं करेंगे : महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर राउत
प्रीति रंजन
- 28 Nov 2024, 10:46 PM
- Updated: 10:46 PM
मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की जनता उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी जिन्होंने उनका जनादेश चुराया है।
ऐसा माना जा रहा है कि राउत का इशारा हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत पर था।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा था ‘‘जिसका ईवीएम उसका लोकतंत्र’’। इसका मतलब है कि लोकतंत्र उनका है जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को नियंत्रित करते हैं।
शिवसेना (उबाठा) के सांसद ने पोस्ट में कहा, ‘‘देश उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने जनादेश चुराया है। इंतजार करें और देखें कि आगे क्या होता है।’’
इसी बीच, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता रामदास कदम ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि एक दिन ऐसा आएगा जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ रात के अंधेरे में देश छोड़कर भाग जाएंगे।
शिरडी जिले में जब रामदास से शिवसेना (उबाठा) के कुछ नेताओं द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के अकेले लड़ने की मांग के बारे में सवाल किया गया तो कदम ने इसके जवाब में दावा किया, ‘‘एक दिन ऐसा आएगा जब उद्धव ठाकरे रात के दो बजे देश छोड़कर भाग जाएंगे।’’
कदम ने ठाकरे पर अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ने 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी। भाजपा को 132 सीटें, शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीटें मिलीं।
महाविकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल शिवसेना (उबाठा) को 20, कांग्रेस ने 16 और राकांपा (एसपी) ने केवल 10 सीट पर जीत हासिल की।
शनिवार को नतीजों की घोषणा होने के बाज से ही विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सत्तारूढ़ दलों ने चुनाव जीतने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ की।
भाषा प्रीति