आप ने बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी की निंदा की, केंद्र से हस्तक्षेप का आग्रह किया
आशीष अमित
- 28 Nov 2024, 10:22 PM
- Updated: 10:22 PM
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास के साथ बृहस्पतिवार को एकजुटता व्यक्त की और केंद्र से आग्रह किया कि वह ‘इस्कॉन’ श्रद्धालुओं और वहां के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी देश के साथ बातचीत करे।
बांग्लादेश पुलिस ने ‘बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोत’ के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चटगांव जा रहे थे। चिन्मय को पूर्व में ‘इस्कॉन’ से निष्कासित कर दिया गया था।
चटगांव की एक अदालत ने राजद्रोह के मामले में मंगलवार को दास को जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। सुरक्षाकर्मियों और हिंदू नेता के समर्थकों के बीच झड़प में एक वकील की मौत हो गई।
दास के समर्थन में आगे आते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूरा देश चिन्मय कृष्ण दास के साथ एकजुटता में खड़ा है, जिन्हें बांग्लादेश में गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। मैं केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द उनकी रिहाई सुनिश्चित करने की अपील करता हूं।’’
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज बृहस्पतिवार को इस्कॉन-दिल्ली गए और पुजारियों से मुलाकात की। उन्होंने दास की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उनके खिलाफ आरोपों को निराधार और अनुचित बताया और इस्कॉन के शांति, सद्भाव और मानवीय सेवा के वैश्विक मिशन पर प्रकाश डाला।
सिसोदिया ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में ‘इस्कॉन’ श्रद्धालुओं और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ बातचीत करने का आह्वान किया।
भारद्वाज ने कहा, ‘‘इस्कॉन सद्भाव और करुणा के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है जो भारत की विरासत का हिस्सा हैं। इस संगठन को बदनाम करने के किसी भी प्रयास का हमारी सरकार द्वारा कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए।’’
भाषा आशीष