ईटानगर में छात्र संघ के चुनाव के दौरान हिंसक झड़प, 10 लोग किये गये गिरफ्तार
राजकुमार मनीषा
- 26 Nov 2024, 03:50 PM
- Updated: 03:50 PM
ईटानगर, 26 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में ‘ऑल न्यीशी स्टूडेंट्स यूनियन (एएनएसयू)’ के चुनाव में मतगणना के दौरान झड़प होने के बाद दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (राजधानी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात यहां करीब नौ बजे मतगणना के दौरान सिद्धार्थ हॉल में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर हथियारों एवं लाठियों से हमला किया जिससे पांच लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि स्थिति और बिगड़ने लगी जब दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चलने लगीं।
सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले एवं ‘स्टन ग्रेनेड (बहुत तेज आवाज एवं चकाचौंध पैदा करने वाले गैर घातक गोले)’ दागे तथा लाठी चार्ज किया।
उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में आ गयी लेकिन आसपास की पहाड़ियों की चोटियों से छिटपुट गोलीबारी जारी रही।
उन्होंने कहा कि इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्पतालों में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच फिर झड़प होने लगी, जिससे घायल लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने बताया कि जिस स्थान से भीड़ पर गोलियां चलायी जा रही थीं, वहां से तीन गोलियां बरामद की गयीं।
उन्होंने बताया कि ईटानगर थाने में बीएनएस और शस्त्र कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ हॉल में स्थिति नियंत्रण में है और मतों की गिनती चल रही है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने गोलियां चलायीं, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
एएनएसयू की स्थापना 1982 में हुई थी और उसका मुख्यालय ईटानगर में है। वह पूर्वोत्तर के सबसे बड़े छात्र संगठनों में से एक है।
भाषा
राजकुमार