रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 84.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
राजेश राजेश पाण्डेय
- 25 Nov 2024, 09:28 PM
- Updated: 09:28 PM
मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 84.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से रुपये को समर्थन मिला।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वाशिंगटन में इजराइल के राजदूत के बयान के बाद निवेशकों की कारोबारी धारणा को बढ़ावा मिला। उन्होंने बयान में कहा कि हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम समझौता ‘कुछ ही दिनों में’ हो सकता है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.38 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 84.25 रुपये प्रति डॉलर के दिन के उच्च स्तर पर जाने के बाद अंत में यह 84.29 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से 12 पैसे की तेजी है।
शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर से उबरता हुआ नौ पैसे की तेजी के साथ 84.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के एसोसिएट वीपी (उपाध्यक्ष) प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘ट्रंप द्वारा स्कॉट बेसेन्ट को अपना वित्तमंत्री नियुक्त करने के बाद अमेरिकी बॉन्ड में तेजी आई है। बेसेन्ट बजट को नियंत्रित रखने के पक्षधर हैं, इससे बान्ड प्रतिफल पर असर पड़ेगा जिससे भारतीय रुपये को समर्थन मिल सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, वैश्विक स्तर वर चिंताएं कुछ हद तक नियंत्रित हैं क्योंकि इजराइल हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम समझौते पर पहुंच सकता है और रूस-यूक्रेन युद्ध में भी कोई चिंताजनक घटनाक्रम नहीं हुआ है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 107.05 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत घटकर 74.65 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 992.74 अंक उछलकर 80,109.85 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 314.65 अंक की तेजी के साथ 24,221.90 अंक पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 9,947.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश