तृणमूल कांग्रेस ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
प्रीति संतोष
- 25 Nov 2024, 07:57 PM
- Updated: 07:57 PM
कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक की। ऐसी संभावना है कि इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव, संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चर्चा की गई।
तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य में उपचुनाव जीतने के दो दिन बाद यह बैठक की गई। उपचुनाव जीतने से पश्चिम बंगाल की राजनीति में पार्टी का प्रभुत्व और मजबूत हुआ है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार तथा उसकी हत्या को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष द्वारा घेराबंदी किये जाने के बावजूद टीएमसी ने यह सफलता हासिल की।
इस बैठक में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत रॉय और काकोली घोष दस्तीदार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम, बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में मूल रूप से 21 सदस्य होते हैं, लेकिन विभिन्न मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी होने तथा अन्य नेताओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिए जाने से अब समिति में लगभग 16 सदस्य रह गए हैं।
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बैठक जारी है और इसमें अन्य संगठनात्मक मामलों के साथ-साथ शीतकालीन सत्र के लिए हमारी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।’’
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि इस बैठक के दौरान लंबे समय से लंबित संगठनात्मक फेरबदल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
टीएमसी के प्रमुख नेता अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न स्तरों पर संगठनात्मक बदलावों का प्रस्ताव पेश किया है, जिसकी समीक्षा की जाएगी और संभवतः ममता बनर्जी इन पर मुहर लगाएंगी।
प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने भी विभिन्न संगठनात्मक पहलुओं पर रिपोर्ट पेश की है।
टीएमसी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना है कि ममता बनर्जी टीएमसी के विधायकों और सांसदों को शीतकालीन सत्र के दौरान उठाने वाले मुद्दों के संबंध में भी निर्देश देंगी।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में वक्फ विधेयक और राष्ट्रीय एवं राज्य हित के अन्य मामलों पर पार्टी की रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाषा प्रीति