कभी-कभी मैं ऐसी फिल्में करना पसंद करती हूं जिसमें मुझपर ज्यादा दबाव न हो: तापसी पन्नू
प्रीति प्रशांत
- 25 Nov 2024, 04:20 PM
- Updated: 04:20 PM
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह कभी-कभी ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद करती हैं, जिसमें फिल्म के रिलीज होने का दबाव उनपर नहीं होता।
अभिनेत्री ने ‘साहित्य आजतक’ कार्यक्रम में बात करते हुए राजकुमार हिरानी की 2023 निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ को चुने जाने का जिक्र किया। इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
पन्नू ने रविवार रात कहा, ‘‘हर कोई कहता है कि लोग आपके पास ऐसी फिल्में लेकर नहीं आना चाहते जिनमें बड़े हीरो हों क्योंकि उन्हें लगता है कि आप ऐसी फिल्मों में काम नहीं करेंगी। लेकिन कभी-कभी मैं ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद करती हूं जिसमें मुझ पर ज्यादा दबाव न हो और जहां मैं यह जानती हूं कि मैं केवल अपना काम करूंगी। हालांकि यह कोई बेवकूफी भरा किरदार नहीं होगा, लेकिन मुझ पर मुख्य भूमिका निभाने का भी दबाव नहीं होगा।’’
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्म ‘डंकी’ में काम किया था...तो रिलीज के समय वो काफी सहज महसूस कर रही थीं...। उन्होंने कहा कि राजकुमार हिरानी थे, शाहरुख खान थे इसलिए उन्होंने सोचा कि सभी बड़े लोग हैं तो उनपर ज्यादा दबाव नहीं है...।’
फिल्म ‘डंकी’ और खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि मैं उनकी बहुत तारीफ करती हूं।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनकी पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी उपस्थिति स्टार जैसी ही होती है।’’
पन्नू ने कहा, ‘‘आप पर्दे पर मौजूद लोगों से बहुत सी चीजें सीख सकते हैं, लेकिन मैंने सबसे पहले उनसे (शाहरुख खान) यह सीखा था कि वह बहुत पढ़े-लिखे हैं, उनके पास ज्ञान है और वह किसी भी विषय पर गहराई से बात कर सकते हैं...। मैं फिल्म जगत के अभी तक जितने भी लोगों से मिली हूं उसमें खान का व्यक्तित्व सबसे ज्यादा अच्छा है इसलिए मुझे लगता है कि उनके साथ काम करना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’
भाषा प्रीति