बिहार व्यापार शिखर सम्मेलन में निवेश प्रस्ताव पिछले साल से अधिक होंगे: राज्य उद्योग मंत्री
पाण्डेय
- 24 Nov 2024, 06:53 PM
- Updated: 06:53 PM
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने रविवार को कहा कि पटना में होने वाला आगामी वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन बहुत सफल होगा।
उन्होंने कहा कि 2023 के संस्करण में मिले लगभग 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के मुकाबले इस बार अधिक प्रस्ताव मिलेंगे।
'बिहार बिजनेस कनेक्ट' का दूसरा संस्करण 19-20 दिसंबर, 2024 को पटना में आयोजित किया जाएगा।
मिश्रा ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, ''पिछले साल हमें लगभग 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल हमें और अधिक निवेश प्रस्ताव मिलेंगे।''
उन्होंने कहा कि आगामी निवेशक सम्मेलन बिहार में एक नए औद्योगिक युग की शुरुआत करेगा।
इससे पहले 2023 में निवेशक बैठक के दौरान 278 कंपनियों ने 50,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।
मिश्रा ने बताया कि 2023 संस्करण में मिले अधिकांश निवेश प्रस्तावों को क्रियान्वित किया जा चुका है और शेष को जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 38,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
मिश्रा ने कहा कि पहले ऐसी धारणा थी कि बिहार बड़े निवेश को आकर्षित नहीं कर सकता, लेकिन अब यह धारणा बदल गई है और निवेशक आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और पर्यटन सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। मिश्रा राज्य के पर्यटन मंत्री भी हैं।
उन्होंने पीटीआई वीडियो से कहा, ''बिहार बिजनेस कनेक्ट एक वार्षिक निवेशक बैठक है, जहां हम उन सभी कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं, उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं, जो बिहार में विस्तार करने में दिलचस्पी रखते हैं या नई इकाई स्थापित कर सकते हैं।''
उन्होंने कहा कि सरकार निवेश की मात्रा पर ही नहीं बल्कि रोजगार सृजन की क्षमता पर भी ध्यान देगी।
भाषा