पाकिस्तान ने गुरुनानक की 555वीं जयंती के अवसर पर विशेष स्मारक सिक्का जारी किया
रवि कांत रवि कांत धीरज
- 23 Nov 2024, 06:32 PM
- Updated: 06:32 PM
लाहौर, 23 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी की 555वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया है।
इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए 2,500 से अधिक भारतीय सिख तीर्थयात्री शनिवार को अपने घरों के लिए रवाना हो गए।
गुरुनानक देव जी की 555वीं जयंती मनाने के लिए समारोह का आयोजन 14 नवंबर को गुरुद्वारा जन्म स्थान ननकाना साहिब में शुरू हुआ था, जहां सिख धर्म के संस्थापक का जन्म हुआ था।
भारत सहित दुनियाभर से आये सिख तीर्थयात्रियों ने यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारे में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
पाकिस्तानी रुपये का 55 मूल्यवर्ग के विशेष स्मारक सिक्के पर एक तरफ गुरुद्वारा जन्म स्थान ननकाना साहिब का चित्र है और उसके ऊपर तथा नीचे क्रमशः '555वां जन्मोत्सव' और 'श्री गुरु नानक देव जी 1469-2024' लिखा हुआ है।
सिक्के के अग्र भाग पर, बीच में उत्तर-पश्चिम दिशा में उगते हुए अर्धचन्द्र और पांच-कोण वाला तारा बना हुआ है। शीर्ष पर परिधि पर उर्दू में 'इस्लामी जम्हूरिया पाकिस्तान' (इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान) लिखा हुआ है तथा अर्धचंद्र के नीचे गेहूं के दो पौधे हैं जिनकी भुजाएं ऊपर की ओर मुड़ी हुई हैं।
पाकिस्तान स्टेट बैंक के अनुसार, शुक्रवार को जारी किए गए इस सिक्के में 79 प्रतिशत पीतल, 20 प्रतिशत जस्ता और एक प्रतिशत निकल धातु है; इसका व्यास 30 मिलीमीटर है और इसका वजन 13.5 ग्राम है।
बैंक ने कहा कि यह स्मारक सिक्का पाकिस्तान स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के विनिमय काउंटरों पर उपलब्ध होगा।
इस बीच, पंजाब के पहले सिख मंत्री और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश सिंह अरोड़ा और ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने शनिवार को वाघा सीमा पर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को विदाई दी।
पाकिस्तान ने गुरुनानक की 550वीं जयंती के अवसर पर ऐसा ही एक सिक्का जारी किया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत