असम उपचुनाव: राजग ने चार सीटें जीतीं, एक अन्य पर आगे
प्रशांत धीरज
- 23 Nov 2024, 05:56 PM
- Updated: 05:56 PM
गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने असम में चार विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा है तथा एक अन्य सीट पर बढ़त बनाए हुए है। इन विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे।
भाजपा और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एवं असम गण परिषद (अगप) ने शनिवार को सिदली, बोगाईगांव, धोलाई और बेहाली विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा सामगुरी सीट से आगे चल रही है।
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक धोलाई (सुरक्षित) में भाजपा के निहार रंजन दास, बोंगाईगांव में असम गण परिषद (अगप) उम्मीदवार दीप्तिमयी चौधरी ने जीत दर्ज की।
यूपीपीएल उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्मा ने सिदली (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के शुद्धो कुमार बसुमतारी को 37,016 मतों के अंतर से हराया।इससे पहले यह सीट यूपीपीएल के जयंत बसुमतारी के पास थी, जो इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए चुने गए थे।
भाजपा उम्मीदवार दिप्लु रंजन शर्मा सामगुरी से करीब 23 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।
बेहाली में भाजपा ने सीट बरकरार रखी, जहां दिगंत घाटोवाल को 50,947 मत मिले, जबकि जयंत बोरा को 41,896 मत मिले।
इस निर्वाचन क्षेत्र से चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिनमें भाकपा (माले)-एल के लखीकांत कुर्मी और आम आदमी पार्टी (आप) के अनंत गोगोई शामिल हैं लेकिन दोनों की जमानत जब्त हो गई।
इससे पहले यह सीट रंजीत दत्ता के पास थी जो बाद में तेजपुर संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए।
पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया गया था क्योंकि ये सीट इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हुई थीं।
भाजपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि सहयोगी अगप और यूपीपीएल ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़े किये थे।
कांग्रेस ने उपचुनाव में सभी पांचों सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
भाषा प्रशांत