महाराष्ट्र: भाजपा नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने को तैयार, कांग्रेस और सहयोगी मात्र 51 सीट पर आगे
सिम्मी नेत्रपाल
- 23 Nov 2024, 01:38 PM
- Updated: 01:38 PM
मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन 288 विधानसभा सीट में से 217 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था।
विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) लड़खड़ाता नजर आ रहा है। एमवीए उम्मीदवार मात्र 51 सीट पर आगे हैं जबकि उसके कई नेताओं ने शनिवार सुबह तक महायुति को हराने के दावे किए थे।
निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक घोषित पहले परिणाम में, वडाला से भाजपा के कालिदास कोलंबकर ने शिवसेना (उबाठा) की श्रद्धा जाधव को 16 दौर की मतगणना के बाद 24,973 मतों से हराकर लगातार नौवीं बार विधायक बनने का गौरव हासिल किया।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, ‘महायुति’ में भाजपा उम्मीदवार 123 सीट पर आगे हैं और उसने मुंबई की वडाला सीट पर जीत दर्ज की है। शिवसेना 55 और राकांपा 38 सीट पर आगे है।
एमवीए में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार 13 सीट पर आगे हैं और कांग्रेस एवं शिवसेना (उबाठा) 19-19 सीट पर आगे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। इस चुनाव में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं।
इस बार चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 66.05 रहा, जो 2019 में 61.1 प्रतिशत था।
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे।
विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टी ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए।
वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के 105, शिवसेना 41, राकांपा के 40, कांग्रेस 45, शिवसेना (उबाठा) 15, राकांपा (एसपी) 12, बीवीए तीन, समाजवादी पार्टी दो, एआईएमआईएम दो, प्रहार जनशक्ति पार्टी दो, मनसे एक, माकपा एक, पीडब्लूपी एक, स्वाभिमानी पक्ष एक, राष्ट्रीय समाज पक्ष एक, जन सुराज्य शक्ति एक, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं।
भाषा
सिम्मी