उपचुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे: असम कांग्रेस प्रमुख
प्रीति रंजन
- 22 Nov 2024, 08:25 PM
- Updated: 08:25 PM
गुवाहाटी, 22 नवंबर (भाषा) असम में उपचुनावों के लिए सीट बंटवारे में मतभेद के कारण विपक्षी मोर्चे से कांग्रेस के बाहर होने के एक महीने बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने शुक्रवार को कहा कि वह असम के अगले चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को हराने के लिए दोबारा एकजुट होने की पूरी कोशिश करेंगे।
असम की पांच विधानसभा सीट के उपचुनावों की मतगणना से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में बोरा ने कहा कि वह मतभेदों को सुलझाने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में विपक्षी गुट, असम सोनमिलिटो मोर्चा (एएसओएम) के नेताओं के साथ बैठक करने की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी एकता टूटने का क्या असर होगा यह आज मेरे लिए कहना मुश्किल है। कल नतीजे आने के बाद हम इस पर चर्चा करेंगे। लेकिन यहां मैं एक बात घोषित कर सकता हूं कि मैं जल्द से जल्द भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों को एकजुट करने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि हम 2026 का विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ सकें।’’
बोरा ने 22 अक्टूबर को एएसओएम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा बेहाली सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के उम्मीदवार के लिए सहमति जताने से इनकार करने के बाद वह ‘बहुत दबाव’ में थे।
बेहाली के अलावा, सामगुरी, धोलाई, बोंगाईगांव और सिदली में 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। इन निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण यहां उपचुनाव आवश्यक हो गए थे।
बोरा ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ‘‘आंतरिक समस्याओं” के कारण कई राज्यों में ‘‘काम नहीं कर रहा है।’’
उन्होंने कहा कि एएसओएम में आरजेडी, सपा और शिवसेना समेत 16 पार्टियां शामिल हैं, जिनका असम में ज्यादा आधार नहीं है।
बोरा ने कहा, ‘‘अगर कल को ये दल सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए यहां सीटें मांगेंगे तो हमें जरूर सोचना पड़ेगा... वरना लोग कहेंगे कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये समस्याएं हैं और मुझे लगता है कि हम जल्द ही इनका समाधान कर लेंगे। इन नतीजों के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में, मैं एएसओएम के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठने की कोशिश करूंगा।’’
बोरा ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अन्य राजनीतिक दलों को भी शामिल करने का प्रयास करेगी क्योंकि वहां 126 सीटों पर चुनाव लड़ना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि हम मिलकर लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे।’’
भाषा प्रीति