भाजपा नेता विनोद तावड़े ने खरगे और राहुल से माफी मांगने को कहा, मानहानि के मुकदमे की धमकी दी
जितेंद्र रंजन
- 22 Nov 2024, 07:02 PM
- Updated: 07:02 PM
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र में नोट के बदले वोट मामले में उनके खिलाफ लगाए गए ‘झूठे और निराधार’ आरोपों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
तावड़े ने कहा कि अगर दोनों नेताओं ने ऐसा नहीं किया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।
क्षेत्रीय दल बहुजन विकास आघाड़ी ने तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया।
पार्टी के सदस्य 19 नवंबर को मुंबई के एक होटल के कमरे में जबरन घुस गए थे, जहां भाजपा नेता भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग एवं पुलिस की जांच में कथित रकम बरामद नहीं हुई।
तावड़े ने कहा, “कांग्रेस केवल झूठ फैलाने में विश्वास करती है और यह घटना मेरी व मेरी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए विपक्षी दल की निम्न स्तर की राजनीति का सबूत है।”
खरगे, राहुल और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस विवाद का फायदा उठाते हुए भाजपा पर राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
तीनों को भेजे गए कानूनी नोटिस में दावा किया गया कि उन्हें (राहुल, खरगे, सुप्रिया) पता था कि वे खुद की गढ़ी गई ‘झूठी कहानी’ को फैला रहे थे।
नोटिस के मुताबिक, “आप (राहुल, खरगे, सुप्रिया) सभी ने जानबूझकर हमारे मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के एकमात्र इरादे से जानबूझकर पैसे बांटने की कहानी गढ़ी। आप सभी ने समाज में सही सोच रखने वाले लोगों की नजर में उनकी (तावड़े की) छवि को खराब करने के लिए विभिन्न मीडिया पर हमारे मुवक्किल के खिलाफ झूठे और निराधार आरोप प्रकाशित किए।”
नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस के नेता तावड़े की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ‘बहुत जल्दी’ में थे और उन्होंने तथ्यों की जांच करने की जहमत नहीं उठाई या फिर सभी तथ्यों को जानने के बावजूद उन्होंने झूठे, निराधार आरोप लगाए।
कांग्रेस नेताओं को नोटिस प्राप्त होने के समय से 24 घंटे के भीतर ‘बिना शर्त माफी’ मांगने को कहा गया है। यह नोटिस 21 नवंबर को भेजा गया था और समाचार पत्रों में प्रकाशित व ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया था।
नोटिस के मुताबिक, अगर वे (राहुल,खरगे, सुप्रिया) माफी नहीं मांगते हैं तो तावड़े भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 (मानहानि से संबंधित)के तहत आपराधिक कार्रवाई और तीनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति के लिए दीवानी कार्रवाई भी शुरू करेंगे।
भाषा जितेंद्र