केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया
प्रशांत रंजन
- 22 Nov 2024, 08:48 PM
- Updated: 08:48 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा।
अभियान की शुरुआत करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी आप सरकार द्वारा प्रदान की गई मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) की जानकारी देने वाले पर्चे लेकर मतदाताओं तक पहुंचेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल ‘आप’ ही इन्हें प्रदान कर सकती है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार छह मुफ्त सुविधाएं- बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा- की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है।
आप प्रमुख ने कहा, “दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी’ - 1,000 रुपये मासिक सहायता - जल्द ही शुरू की जाएगी।”
केजरीवाल की घोषणाओं का समर्थन करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जनता के टैक्स का पैसा अपनी जेब में रखने की बजाय जनता पर खर्च किया है। लेकिन अगर भाजपा सत्ता में आती है (दिल्ली में) तो यह सब बंद हो जाएगा।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता को मुफ्त सुविधाओं को बचाने के लिए एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री बनाना होगा।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुफ्त सेवाओं की बार-बार आलोचना किए जाने की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, “हां, हम गर्व के साथ दिल्लीवासियों को ये छह ‘रेवड़ियां’ दे रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है।
केजरीवाल ने कहा, “भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका ऐसा करने का इरादा ही नहीं है। केवल ‘आप’ ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं।”
उन्होंने कहा कि ‘आप’ कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि पिछले 10 साल में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया क्योंकि “राष्ट्रीय राजधानी एक आधा राज्य है और केंद्र सरकार के पास भी उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं।”
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले एक दशक में भाजपा ने ‘आप’ सरकार के विकास कार्यों को रोकने का ही काम किया है।
इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनावों के महत्व और चुनाव के समय लोगों से जुड़ने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
सिसोदिया ने कहा, “हमें लोगों के बीच जाना चाहिए और बताना चाहिए कि हमने क्या किया है और क्यों किया है। हमने लोगों के जीवन में जो बदलाव लाए हैं, वे स्पष्ट हैं और उन्हें इन प्रयासों के बारे में बताना हमारी जिम्मेदारी है।”
भाषा प्रशांत