भारत की खराब शुरूआत, लंच तक 51 रन पर चार विकेट
मोना
- 22 Nov 2024, 10:38 AM
- Updated: 10:38 AM
पर्थ, 22 नवंबर (भाषा) भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उछाल और रफ्तार का सामना नहीं कर सके और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक चार विकेट 51 रन पर गंवा दिये ।
इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का अजीब फैसला लिया । भारतीय शीर्षक्रम में केएल राहुल (74 गेंद में 26 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज थोड़ी देर भी नहीं टिक सका । युवा यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता भी नहीं खोल पाये जबकि विराट कोहली (पांच) का खराब फॉर्म जारी रहा ।
लंच के समय ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर खेल रहे थे ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठीक एक साल पहले सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट में बेबस नजर आये जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने काफी परेशान किया । उनकी शॉर्टलैंग्थ गेंद जायसवाल के बल्ले से इतनी ऊंचाई पर टकराई कि अगर भारतीय उपमहाद्वीप में होती तो कम से कम एक फुट ऊपर जाती ।
जायसवाल ने बल्ला अड़ाकर खराब शॉट खेला और गली में मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे ।
चोटिल शुभमन गिल की जगह आये देवदत्त पड्डिकल एक पल को भी सहज नहीं लगे । उन्होंने कई ओवर पिच गेंदें छोड़ी जिन पर रन बन सकते थे ।
वह 23वीं गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार हुए और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उनका आसान कैच लपका ।
विराट कोहली (पांच) को सुबह के सत्र की सबसे बेहतरीन गेंद खेलने को मिली जब हेजलवुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और वह स्लिप में कैच दे बैठे ।
पहले घंटे में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने अनुशासित प्रदर्शन किया । मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 10. 10 रन देकर दो दो विकेट लिये ।
राहुल जितनी देर क्रीज पर रहे, बेसिक्स पर पूरी तरह से अमल किया । शरीर पर आती गेंदों को खेला और बाकी गेंदों को छोड़ा । उन्होंने कुछ अच्छे पुश ड्राइव भी लगाये । वह लंच से दस मिनट पहले आउट हुए । अपने दूसरे स्पैल के लिए लौटे स्टार्क ने एक गेंद को थोड़ा आगे डाला और स्निकोमीटर ने डिफ्लेक्शन दिखाया, हालांकि बल्लेबाज ने शायद यह संकेत दिया कि जब गेंद किनारे से गुजरी थी, उसी समय उनका बल्ला पैड से टकराया था।
भाषा