चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 423 अंक लुढ़का, अदाणी की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट
रमण अजय
- 21 Nov 2024, 07:38 PM
- Updated: 07:38 PM
मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 423 अंक लुढ़क गया। उद्योगपति गौतम अदाणी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। इससे भी स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ।
इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और एशियाई तथा यूरोप के शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी धारणा प्रभावित हुई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,155.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 775.65 अंक तक लुढ़क गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 168.60 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 23,349.90 अंक पर बंद हुआ।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष में बढ़ते तनाव और परमाणु चिंता में वृद्धि के कारण घरेलू बाजार को नए दबाव का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, अमेरिका में अदाणी के ताजा मामले ने बाजार की परेशानियों को बढ़ा दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, एफआईआई की बिक्री में नरमी के संकेत थे, लेकिन यह फिर से बढ़ गई। इससे बाजार धारणा, विशेष रूप से वित्तीय क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। हम वैश्विक और घरेलू राजनीतिक मुद्दों के स्थिर होने पर रुख में सुधार की उम्मीद करते हैं।’’
सेंसेक्स के तीस शेयरों में अदाणी पोर्ट 13 प्रतिशत नीचे आया। गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
इन खबरों के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी में करीब 23 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप 0.67 प्रतिशत नीचे आया, जबकि मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक 0.37 प्रतिशत टूटा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कई बैंक शेयर भारी बिकवाली दबाव में रहे। इसका कारण अदाणी समूह की कंपनियों को दिया गया उनका कर्ज है। हमें दूरसंचार कंपनियों के लिए चीजें सकारात्मक रहने की उम्मीद है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनके पक्ष में व्यवस्था दी है। इससे उन्हें टावर पार्ट्स और ग्रीन शेल्टर जैसे बुनियादी ढांचे के लिए भुगतान किए गए शुल्क पर ‘टैक्स क्रेडिट’ का दावा करने का अधिकार मिल गया है।’’
घरेलू शेयर बाजार महाराष्ट्र में चुनाव के कारण बुधवार को बंद था।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ज्यादातर अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रहे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत उछलकर 73.71 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,411.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 239.37 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 64.70 अंक की तेजी रही थी।
भाषा रमण