महाराष्ट्र : परली में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ता पर हमला, मतदान केंद्र में तोड़फोड़
रवि कांत रवि कांत शफीक
- 20 Nov 2024, 09:11 PM
- Updated: 09:11 PM
बीड, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के परली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की गई और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के एक कार्यकर्ता पर हमला किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के स्थानीय नेता माधव जाधव पर परली शहर के बैंक कॉलोनी इलाके में हमला किया गया और इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद निर्वाचन क्षेत्र के घाटनंदूर में एक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की गई।
अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग घाटनंदूर स्थित मतदान केंद्र में घुस गए, ईवीएम को जमीन पर फेंक दिया तथा मतदान केंद्र में फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया।
बीड के जिलाधिकारी अविनाश पाठक ने कहा कि घाटनंदूर में कुछ लोगों द्वारा ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के बाद प्रशासन ने ईवीएम को बदल दिया और मतदान फिर से शुरू हो गया।
उन्होंने कहा कि पहले ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों के आंकड़े उनकी नियंत्रण इकाइयों में सुरक्षित हैं और इसे मतगणना के दौरान शामिल किया जाएगा।
पाठक ने कहा, ‘‘हम ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।’’
महाराष्ट्र के परली विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख ने बुधवार को दावा किया कि धर्मपुरी के एक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा खराब कर दिया गया था।
एक कथित वीडियो में परेशान दिख रहे देशमुख को मतदान कर्मचारियों से सीसीटीवी कैमरे की केबल टूटने के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है और वे यह जानना चाह रहे हैं कि यह किसने किया।
देशमुख ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि सीसीटीवी को खराब किया गया है।
देशमुख ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मतदान केंद्र पर वोट देने नहीं दिया जा रहा है। ईवीएम पर कोई और बटन दबा रहा है। अगर ऐसा है तो फिर हमें चुनाव की क्या जरूरत है? ऐसा लगता है कि प्रशासन महज औपचारिकता पूरी कर रहा है।’’
राज्य के बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार देशमुख का मुकाबला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के धनंजय मुंडे से है।
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ।
भाषा रवि कांत रवि कांत