महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अपराह्न तीन बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान
अमित पवनेश अमित
- 20 Nov 2024, 05:27 PM
- Updated: 05:27 PM
मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के साथ ही नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ जिसमें अपराह्न तीन बजे तक 41.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि इस बार महाराष्ट्र में कुल 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, जबकि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में 96,654 मतदान केंद्र थे।
राज्य में सबसे अधिक 62.99 प्रतिशत मतदान गढ़चिरौली जिले में हुआ। जिले की अहेरी विधानसभा सीट पर 66.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अरमोरी में 60.50 फीसदी मतदान हुआ।
मुंबई शहर जिले में 40.89 प्रतिशत मतदान हुआ और मुंबई उपनगरीय जिले में 39.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
महानगर के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में 33.44 प्रतिशत, माहिम में 45.56 प्रतिशत और वर्ली में 39.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शिवडी में 41.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि मालाबार हिल में 42.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मुंबई के उपनगर भांडुप में 48.82 प्रतिशत, दहिसर में 41.91 प्रतिशत और बांद्रा पूर्व में 39.49 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे के कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 44.60 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि ठाणे जिले का कुल प्रतिशत 38.94 प्रतिशत रहा।
अधिकारियों ने बताया कि 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता मैदान में मौजूद 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है।
विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं। राज्य विधानमंडल के 288 सदस्यीय निचले सदन में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।
भाषा अमित पवनेश