मॉरीशस और अन्य देशों के फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्म शूटिंग में रुचि दिखाई: उपमुख्यमंत्री
अनवर खारी
- 20 Nov 2024, 02:51 PM
- Updated: 02:51 PM
पटना, 20 नवंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि मॉरीशस सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्मों की शूटिंग करने या राज्य पर आधारित फिल्में बनाने में रुचि दिखाई है।
सिन्हा बुधवार को गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण के दौरान बिहार मंडप का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बिहार की भागीदारी से राज्य में फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में अनुमोदित और अधिसूचित बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति से निवेश को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की छवि बदलने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मॉरीशस समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्म की शूटिंग करने या राज्य पर आधारित फिल्में बनाने में रुचि दिखाई है। अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद कुछ ने अपनी परियोजनाओं पर काम करना शुरू भी कर दिया है।’’
सिन्हा ने सांस्कृतिक संरक्षण और जन जागरुकता में फिल्मों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास बिहार की विरासत को विश्व मंच पर लाने की प्रतिभा है। बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार का गौरवशाली अतीत और प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए काफी है। हम फिल्म निर्माताओं को बिहार आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।’’
कला, संस्कृति और युवा विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म उद्योग के हितधारकों को आईएफएफआई-2024 में आने और बिहार में संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘आईएफएफआई में बिहार टीम के अधिकारी फिल्म निर्माताओं को बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और उपायों के बारे में जानकारी देंगे, तथा फिल्म निर्माताओं के लिए पूर्ण संस्थागत समर्थन और पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र की पेशकश करेंगे।’’
गोरखपुर से सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन भी आईएफएफआई-2024 में बिहार प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बिहार को फिल्म निर्माण स्थल के रूप में पूरी तरह से विकसित नहीं किया गया है। मुझे विश्वास है कि नई फिल्म नीति के साथ, राज्य, इसके कलाकार और इसकी लोक संस्कृति को उचित प्रदर्शन मिलेगा। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के लिए पहले से ही अत्याधुनिक, शूटिंग के अनुकूल बुनियादी ढांचा विकसित किया है।’’
भोजपुरी, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके किशन ने कहा, ‘‘बिहार बदल गया है। मैंने सुना है कि मॉरीशस सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्म की शूटिंग करने या राज्य पर आधारित फिल्में बनाने में रुचि दिखाई है। यह राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि फिल्म निर्माता बिहार में काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’
किशन ने खुशी जताई कि उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 2025 के ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर चुना गया है। इस फिल्म में किशन ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है।
भाषा अनवर