खरगे, राहुल ने मतदाताओं से स्वाभिमान व संविधान की रक्षा के लिए वोट देने की अपील की
संतोष
- 20 Nov 2024, 12:58 PM
- Updated: 12:58 PM
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को महाराष्ट्र तथा झारखंड के मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
खरगे ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की कि वोट देने से पहले सोचना होगा कि गिरते राजनीतिक स्तर ने राज्य के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुंचाई है।
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट डालें।
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं तथा झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में 38 सीट के लिए मतदान हो रहा है। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "महाराष्ट्र और झारखंड के हमारे नागरिकों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। शिवाजी-शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा वाले महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान जरूर करें।"
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे महाराष्ट्र के गौरव, राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहे विकास को संरक्षित करें।
खरगे ने कहा, "अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य को खतरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें।"
उन्होंने कहा कि धनबल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, ऐसे में ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि इस तरह गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुंचाई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है। सामाजिक न्याय की जीत तय है, ध्रुवीकरण की हार निश्चित है।"
उन्होंने युवाओं से का आह्वान किया, "हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट जरूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं। वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।"
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "महाराष्ट्र के भाइयो-बहनो, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें।"
उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी को दिया गय हर वोट नौकरियों और परियोजनाओं की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और पांच गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "झारखंड के प्यारे भाइयो और मेरी बहनो! अपने लिए, अपने बच्चों के मजबूत भविष्य के लिए, जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा के लिए, लोकतंत्र, संविधान व सामाजिक न्याय के लिए, और झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कीजिए।"
उन्होंने कहा, "संविधान द्वारा दी गई अपनी शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनिए जो सिर्फ आपके लिए काम करे और आपको आगे बढ़ाए। ‘इंडिया’ गठबंधन को भारी बहुमत से विजयी बनाइए।"
भाषा हक