ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला की हत्या का मामला : परिजन ने न्याय की गुहार लगाई
शफीक माधव
- 19 Nov 2024, 07:20 PM
- Updated: 07:20 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, 19 नवंबर (भाषा) पूर्वी लंदन में कुछ दिन पहले एक कार की डिग्गी से भारतीय मूल की एक महिला का शव बरामद होने के बाद उसके परिजन ने न्याय की गुहार लगाई है।
मामले की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की हत्या के संदेह में भारतीय मूल के उसके पति पंकज डबास की तलाश कर रही है।
इस सप्ताह बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में ब्रेला की मां सुदेश कुमारी, पिता सतबीर ब्रेला और बहन सोनिया डबास ने हर्षिता की मौत के बारे में रोते हुए बताया था।
नॉर्थम्पटनशायर पुलिस को संदेह है कि पंकज इस माह की शुरुआत में अपनी पत्नी हर्षिता ब्रेला की हत्या करने के बाद देश छोड़कर भाग गया है। पुलिस का मानना है कि पंकज ने कॉर्बी स्थित अपने घर में हर्षिता की हत्या की और उसके शव को कार की डिग्गी में रखकर लगभग 145 किलोमीटर दूर लंदन में कार छोड़कर फरार हो गया।
सतबीर ब्रेला ने दिल्ली में बीबीसी से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि मेरे दामाद को न्याय के कठघरे में लायें और मेरी बेटी का शव स्वदेश लाया जाए।’’
उन्होंने अपनी बेटी को एक सरल और गंभीर युवती बताया जो शिक्षिका बनना चाहती थी। हर्षिता ने पिछले साल लांबा से शादी की थी और अप्रैल में ब्रिटेन चली गई थी।
सोनिया डबास के अनुसार, उनकी बहन एक गोदाम में काम करती थी और लांबा लंदन में एक छात्रा था। डबास ने कहा, ‘‘उसने अपने पति की वजह से बहुत संघर्ष किया।’’
डबास ने कहा कि उन्होंने हर्षिता से कहा था कि वह नौकरी छोड़कर भारत वापस आ जाए।
परिवार का कहना है कि उन्होंने आखिरी बार 10 नवंबर को हर्षिता से फोन पर बात की थी, जब उसने उन्हें बताया था कि उसने खाना बना लिया है और लांबा के घर आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद अगले दो दिनों तक हर्षिता का फोन बंद रहा।
इसके बाद चिंतित परिवार ने 13 नवंबर को अपने जानने वाले कुछ लोगों से शिकायत दर्ज कराने को कहा।
प्रमुख निरीक्षक पॉल कैश ने कहा, ‘‘पूछताछ के बाद हमें संदेह है कि हर्षिता की हत्या इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने की थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि पंकज शव को नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड (पूर्वी लंदन) तक कार में छुपाकर ले गया। हमारा मानना है कि वह अब देश छोड़कर भाग गया है... 60 से ज्यादा जासूस इस मामले पर काम कर रहे हैं।’’
परिवार के अनुसार, हर्षिता के पति ने शिकायत की थी कि वह समय पर खाना नहीं बनाती और वह अपनी मां से बहुत ज्यादा बात करती है। अगस्त के अंत में, हर्षिता ने भारत में अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह घर छोड़कर निकल गई हैं क्योंकि उनका पति मारपीट करता है।
भाषा शफीक