अपराह्न ढाई बजे के मुख्य समाचार
प्रीति मनीषा
- 18 Nov 2024, 02:43 PM
- Updated: 02:43 PM
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइल से सोमवार को अपराह्न ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे42 मणिपुर स्थिति
मणिपुर के जिरिबाम में सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत
इंफाल, मणिपुर के जिरिबाम जिले में संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दि26 दिल्ली गहलोत लीड भाजपा
आप छोड़ने के एक दिन बाद कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हुए
नयी दिल्ली, दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
प्रादे20 महाराष्ट्र चुनाव लीड राहुल
हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे : राहुल गांधी
मुंबई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का सोमवार को वादा किया।
दि13 दिल्ली प्रदूषण (रिपीट)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में, ‘ग्रैप’ के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 484 दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह से ही ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया और सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य को स्थगित करने सहित प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपाय लागू किए गए हैं।
प्रादे45 महाराष्ट्र चुनाव नड्डा
राजग ने राजनीति की नयी संस्कृति तैयार की है : जे.पी. नड्डा
नवी मुंबई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महायुति और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र में राजनीति की एक नयी संस्कृति और परिभाषा गढ़ी है।
प्रादे46 झारखंड चुनाव योगी
झारखंड के कुछ हिस्से घुसपैठियों द्वारा अवैध गतिविधियों के केंद्र में तब्दील कर दिए गए हैं: योगी
राजमहल, झारखंड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उनके संरक्षण में राज्य के कुछ हिस्सों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये अवैध गतिविधियों के केंद्र में तब्दील कर रहे हैं।
दि18 विमानन दिल्ली हवाई अड्डा
खराब मौसम के कारण दिल्ली के हवाई अड्डे पर पांच विमानों का मार्ग बदला गया
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वि2 मोदी ब्राजील आगमन
प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे
रियो डी जेनेरियो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार को ब्राजील पहुंचे, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
वि13 श्रीलंका मंत्रिमंडल
श्रीलंका में 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली, कुछ नए चेहरे भी
कोलंबो, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायका ने सोमवार को अपनी नई सरकार में 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति की। उन्होंने शासन प्रणाली को सुव्यवस्थित करने और करदाताओं पर बोझ कम करने के उनके चुनाव पूर्व किए गए वादे को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में कम सदस्यों को ही जगह दी है।
अर्थ12 टायर विनिर्माता क्रिसिल
चालू वित्त वर्ष में टायर विनिर्माताओं की आय में सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि होगी: क्रिसिल
मुंबई, टायर विनिर्माताओं की आय में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है।
अर्थ14 इस्पात जीटीआरआई
बंदरगाह पर देरी, लालफीताशाही से भारत की इस्पात पर निर्भर इकाइयों को नुकसान : जीटीआरआई
नयी दिल्ली, बंदरगाहों पर देरी और बोझिल नियामकीय जरूरतों से देश की आयातित इस्पात पर निर्भर 10,000 से अधिक इकाइयां संकट में आ गई हैं।
खेल5 खेल हॉकी जूनियर भारत टीम
भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी के लिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया
नयी दिल्ली, डिफेंडर आमिर अली मस्कट में 26 नवंबर से होने वाले पुरूष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिये भारत की 20 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे । यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले जूनियर विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।
खेल2 खेल लंका न्यूजीलैंड
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और श्रृंखला जीती
पालेकल, कुसल मेंडिस के नाबाद 74 रन की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर छह गेंद बाकी रहते तीन विकेट से हराकर श्रृंखला में विजयी बढत बना ली।
भाषा
प्रीति