कोझिकोड में यूडीएफ की हड़ताल के दौरान तनाव
योगेश अमित
- 17 Nov 2024, 03:10 PM
- Updated: 03:10 PM
कोझिकोड (केरल), 17 नवंबर (भाषा) केरल के कोझिकोड में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा रविवार को आहूत सुबह से शाम तक की हड़ताल के दौरान छिटपुट झड़प होने की जानकारी सामने आयी है।
हड़ताल का आयोजन ‘चेवयूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक’ के चुनाव के दौरान हुई झड़पों के विरोध में किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हड़ताल समर्थकों ने शहर में मावूर रोड और निजी बस स्टैंड परिसर में निजी बसों को रोकने और दुकानों को जबरन बंद कराने का प्रयास किया, जिसके बा तनाव तब बढ़ गया।
सूत्रों ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प होने से मावूर रोड पर तनाव उत्पन्न हो गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हालांकि स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित दृश्यों के अनुसार प्रदर्शनकारियों की बस कर्मचारियों, दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों के बीच तब झड़प हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने सेवाओं को जबर्दस्ती बाधित करने की कोशिश की।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बाहर गंतव्यों के लिए रवाना होने वाली बसों को रोका, जबकि विरोध प्रदर्शन के कारण शहर में सड़कों पर बसें नही दिखीं।
कोझिकोड जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एम. प्रवीण कुमार ने कहा कि जब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं ने ‘चेवयूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक' के चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा, "उन्होंने (माकपा) मतदाताओं को दूर रखने के लिए कथित तौर पर तनाव पैदा किया और फर्जी मतदान किया।’’
उन्होंने कहा कि यूडीएफ इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
‘चेवयूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक’ के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान कोझिकोड शहर के एक मतदान केंद्र पर हिंसा देखने को मिली, जिसमें कांग्रेस और उसके बागी गुट के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिससे मतदान प्रक्रिया कुछ घंटे के लिए रुक गई।
पुलिस को दोनों समूहों को अलग करने के लिए कथित तौर पर लाठीचार्ज करना पड़ा। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव के दौरान अभूतपूर्व हिंसा का आरोप लगाया है और इसकी साजिश रचने का आरोप माकपा पर लगाया है।
नेताओं के अनुसार, पुलिस ने माकपा की कार्रवाई का समर्थन किया और सत्तारूढ़ पार्टी के हमलों में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
पिछले महीने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने बैंक चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों के एक गुट को चेतावनी दी थी।
भाषा योगेश