नयनतारा के वृत्तचित्र को लेकर धनुष का 10 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा, अभिनेत्री ने की आलोचना
सुभाष पवनेश
- 16 Nov 2024, 08:27 PM
- Updated: 08:27 PM
नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) अभिनेत्री नयनतारा ने ‘नेटफ्लिक्स’ पर अपने आगामी वृत्तचित्र में 2015 की तमिल फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की फुटेज के उपयोग की अनुमति देने से मना करने को लेकर अभिनेता धनुष की शनिवार को आलोचना की, जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया था।
‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' शीर्षक वाला वृत्तचित्र का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज होने के बाद, अभिनेता द्वारा क्षतिपूर्ति के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग करने वाला एक कानूनी नोटिस भेजे जाने को लेकर अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तीन पन्नों का एक खुला पत्र साझा कर धनुष की आलोचना की।
पत्र में कहा गया है, ‘‘एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के लिए आपके साथ दो साल तक संघर्ष करने और नेटफ्लिक्स पर हमारे वृत्तचित्र की रिलीज के लिए आपकी मंजूरी का इंतजार करने के बाद, हमने आखिरकार हार मानने, फिर से संपादित करने और वर्तमान संस्करण के साथ समझौता करने का फैसला किया। ऐसा करने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा कि आपने कई अनुरोधों के बावजूद 'नानुम राउडी धान' के गीतों और दृश्यों, यहां तक कि तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।’’
पत्र के अनुसार, ‘‘इस फिल्म के गीतों की आज भी सराहना की जाती है क्योंकि इसके बोल सच्ची भावनाओं से निकले हैं। यह जानते हुए कि इससे बेहतर कोई संगीत नहीं है जिसका हम अपने वृत्तचित्र में इस्तेमाल कर सकते थे, आपने हमें इसका इस्तेमाल करने का मौका देने, या यहां तक कि गीतों के बोल भी नहीं दिए, जिससे मुझे दुख पहुंचा।’’
वर्ष 2015 में रिलीज हुई, ‘नानुम राउडी धान’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने लिखा और निर्देशित किया था। अभिनेत्री ने फिल्म में अभिनेता विजय सेतुपति के साथ अभिनय किया था, जिसे धनुष की वंडरबार फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया था।
नयनतारा(39) ने कहा, ‘‘आपने फिल्म, मेरे जीवनसाथी और मेरे खिलाफ जो प्रतिशोध लिया है, उसका असर सिर्फ हम पर ही नहीं, बल्कि उन लोगों पर भी पड़ता है जिन्होंने इस परियोजना में अपना समय दिया और मेहनत की।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरे, मेरे जीवन, मेरे प्यार और शादी के बारे में इस नेटफ्लिक्स वृत्तचित्र में मेरे कई शुभचिंतकों की क्लिप शामिल हैं, जिन्होंने उदारतापूर्वक योगदान दिया है और कई फिल्मों की यादें भी शामिल हैं, लेकिन दुख की बात है कि इसमें सबसे खास और महत्वपूर्ण फिल्म 'नानुम राउडी धान' शामिल नहीं है।’’
धनुष ने अभी तक उनके पत्र का जवाब नहीं दिया है।
नयनतारा ने कहा कि वृत्तचित्र में तीन सेकंड के दृश्य का उपयोग करने के लिए कानूनी नोटिस मिलने से वह हैरान हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन पंक्तियों को पढ़कर चौंक गए, जिसमें आपने हमारे व्यक्तिगत उपकरणों से बनाये गए कुछ वीडियो (सिर्फ तीन सेकंड) के उपयोग पर सवाल उठाया था, और वह भी ऐसे दृश्य की क्लिप, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। मात्र तीन सेकंड के लिए 10 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा कर दिया।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘यह आपकी अब तक की सबसे बड़ी गलत हरकत है और यह आपके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताती है। आप अपने प्रशंसकों के सामने ऑडियो लॉन्च के दौरान मंच पर जिस तरह का व्यवहार करते हैं, काश कि उसका आधा भी आप में होता।’’
नयनतारा ने कहा कि वह धनुष के नोटिस का कानूनी तरीकों से ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब देंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या कोई फिल्म निर्माता सेट पर मौजूद सभी लोगों के जीवन, स्वतंत्रता को नियंत्रित करने वाला बन सकता है?’’
अभिनेत्री ने कहा कि वह धनुष द्वारा फिल्म के बारे में कही गई ‘‘सभी भयानक बातें’’ नहीं भूली हैं, जबकि यह एक निर्माता के रूप में उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में एक है।
उन्होंने कहा, ‘‘रिलीज से पहले आपने जो शब्द कहे, वे कभी ना भरने वाले जख्म की तरह हैं। मुझे फिल्म जगत के लोगों से पता चला कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर बनने के बाद आपके अहंकार को ठेस पहुंची थी। इस फिल्म (फिल्मफेयर 2016) से जुड़े पुरस्कार समारोहों के माध्यम से इसकी सफलता पर आपकी नाराजगी आम लोगों को भी समझ में आ गई थी।’’
भाषा सुभाष