गौतम बुद्ध नगर: ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत
सं आशीष
- 16 Nov 2024, 12:41 AM
- Updated: 12:41 AM
नोएडा/लखनऊ, 14 नवंबर (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र के भीखनपुर गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दंगा, शांति भंग करने और हत्या के प्रयास सहित कई आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। रबूपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिव हरि मीणा ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के भीखनपुर गांव में रहने वाले दलित युवक शीशपाल शुक्रवार सुबह को ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग लोगों ने रास्ता रोककर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद शीशपाल के पिता विजयपाल आरोपियों के पास शिकायत करने पहुंचे, तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। मारपीट की सूचना पर मौके पर काफी लोग पहुंचे आरोपियों ने इन लोगों पर भी ईट, पत्थर, लाठी डंडे, लोहे की राड से हमला बोल दिया।
मारपीट के दौरान कमलदीप, सनी और शरबती घायल हो गए, जबकि विजयपाल, विवेक, शीशपाल अन्य को गंभीर चोट आई। अस्पताल में उपचार के दौरान कमलजीत की मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने थाना रबूपुरा पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गई। इस दौरान आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद नितिन त्यागी, निखिल त्यागी और आशु त्यागी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीनों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया है।
गांव में पिछले साल भी एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी, तभी से दलित समुदाय और दबंगों के बीच तनाव है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव में हिंसा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को मौके से पकड़ लिया था लेकिन बाद मे छोड़ दिया। पीड़ित पक्ष के लोगों के अनुसार जब वे घायलों को लेकर थाने पहुंचे तो थाने मे तैनात पुलिस के लोगों ने उन्हीं के ऊपर झगड़ा करने का आरोप लगाया तथा उनके द्वारा दी गई शिकायत को छीन कर फाड़ दिया।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गौतम बुद्ध नगर जिले के एक गांव में दबंगों के हमले में दलित परिवार के एक व्यक्ति की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।
बसपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उप्र के गौतम बुद्ध नगर के एक गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत व कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुखद एवं निंदनीय है।’’
मायावती ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की मदद की मांग की।
भाषा सं