आईपीएल नीलामी के लिए 574 खिलाड़ी, 366 भारतीय, पंत और अय्यर शीर्ष ब्रैकेट में
नमिता आनन्द
- 15 Nov 2024, 09:44 PM
- Updated: 09:44 PM
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में दो करोड़ रुपये के शीर्ष आधार मूल्य वाले 574 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे।
बिहार के 13 वर्षीय भारत के अंडर-19 क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को 1574 खिलाड़ियों की शुरूआती सूची को घटाकर 574 कर दिया जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी क्रिकेटर हैं। सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ी शीर्ष आधार मूल्य ब्रैकेट’ में हैं।
नीलामी में पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में होंगे। पंजाब किंग्स जैसी टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110.50 करोड़ रुपये हैं। अन्य बड़े नामों में आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, भारत के बेहतरीन टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और आवेश खान शामिल हैं।
शीर्ष ‘ब्रैकेट’ में 81 खिलाड़ी हैं जबकि 27 क्रिकेटर 1.5 करोड़ रुपये की श्रेणी में हैं। 1.25 करोड़ रुपये की श्रेणी में 18 खिलाड़ी हैं जबकि 23 ने खुद को एक करोड़ रुपये की कीमत पर रखा है।
इंग्लैंड के जोस बटलर भी हमवतन हैरी ब्रुक और जॉनी बेयरस्टो के साथ दो करोड़ रुपये के शीर्ष आधार मूल्य ‘ब्रैकेट’ में हैं जबकि संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन टी20 प्रारूप में मजबूत नहीं होने के बावजूद 1.25 करोड़ रुपये के आधार मूल्य से सूची में शामिल हैं।
विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष ‘ब्रैकेट’ में दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शामिल हैं। मार्को यानसेन और रचिन रविंद्र की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है।
अमेरिका जा चुके भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने एसोसिएट सदस्य देश के खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है जबकि तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर इसमें शामिल नहीं हैं।
भाषा नमिता आनन्द