कर्नाटक में सभी पांच ‘गारंटी’ लागू कर दी गई, भाजपा और मोदी दुष्प्रचार कर रहे हैं : परमेश्वर
सुभाष रंजन
- 15 Nov 2024, 08:41 PM
- Updated: 08:41 PM
मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने पार्टी के घोषणापत्र में दी गई पांच 'गारंटी' को बजट में 56,000 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ सफलतापूर्वक लागू किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने नियमित रूप से कांग्रेस पर हमला किया है और आरोप लगाती रही कि उसने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने के बाद अपने वादे पूरे नहीं किए।
परमेश्वर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य भाजपा नेता गलत सूचना फैला रहे हैं और इन गारंटियों के कार्यान्वयन को देखने के लिए कर्नाटक आने पर उनका स्वागत है।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई पांच गारंटियों को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। लाखों लोग इनका लाभ उठा रहे हैं। सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में इन पांच गारंटियों को लागू करने का निर्णय लिया गया।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘योजनाओं को लागू करने के लिए पर्याप्त धनराशि है। कर्नाटक सरकार ने इन पांच गारंटियों के लिए बजट में 56,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा, गृहलक्ष्मी गारंटी के तहत महिलाओं के बैंक खातों में 2,000 रुपये प्रति माह जमा किए जा रहे हैं। अब तक 1.22 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है और उनके बैंक खातों में 30,416 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।’’
परमेश्वर ने कहा कि गृह ज्योति योजना के 1.66 करोड़ लाभार्थी हैं और उन्हें 14,065 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराई गई है, जबकि युवाननिधि गारंटी के तहत बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं, जिसके 4.30 लाख लाभार्थी हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘शक्ति गारंटी के तहत हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल रही है। इस योजना के तहत कुल 3.17 करोड़ महिलाओं ने यात्रा की है और 6,125 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अन्नभाग्य गारंटी के तहत 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। इससे 1.15 करोड़ लोगों को लाभ मिला है और 8,229 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।’’
परमेश्वर ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया, जिसमें जलयुक्त शिवार योजना में 10,000 करोड़ रुपये और एम्बुलेंस की खरीद में 8,000 करोड़ रुपये का घोटाला शामिल है।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में साहूकारों की सरकार है। महा विकास आघाडी (विधानसभा चुनाव के बाद) सरकार बनाएगी।’’
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
भाषा सुभाष