मुंबई में बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगी, सेवाएं स्थगित रहीं; कोई हताहत नहीं
नेत्रपाल सुरेश
- 15 Nov 2024, 06:40 PM
- Updated: 06:40 PM
मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में शुक्रवार को आग लग गई, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं दो घंटे से अधिक समय तक स्थगित रहीं।
अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन स्टेशन के बंद पड़े ए4 प्रवेश/निकास द्वार के पास अपराह्न करीब 1.10 बजे आग लग गई, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि बांद्रा पूर्वी क्षेत्र में स्थित स्टेशन में लगी आग 40-50 फुट की गहराई पर लकड़ी की चादरों, फर्नीचर और निर्माण सामग्री तक ही सीमित रही, जिससे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए।
अधिकारी ने कहा कि मुंबई अग्निशमन विभाग के कर्मियों के अलावा, मुंबई पुलिस बल, अदाणी पावर, 108 एम्बुलेंस, मुंबई मेट्रो रेल निगम (एमएमआरसी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के स्थानीय प्रशासनिक वार्ड के कर्मचारियों ने भी अग्निशमन अभियान में मदद की।
एमएमआरसी के अनुसार, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर अपराह्न 3.11 बजे काबू पा लिया गया और उसके बाद मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी गईं।
बीकेसी मेट्रो स्टेशन एमएमआरसी की मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के 12.69 किलोमीटर लंबे चरण-1 का हिस्सा है, जो बीकेसी और आरे जेवीएलआर को जोड़ता है। इस लाइन का उद्घाटन पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
एमएमआरसी ने अपराह्न 3.35 बजे जारी एक बयान में कहा कि ‘‘निर्माणाधीन बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बंद पड़े ए4 प्रवेश/निकास द्वार’’ के पास आग लगी।
इसने कहा कि आग पूरी तरह से बुझा दी गई और अग्निशमन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य कर दी गईं।
एमएमआरसी ने कहा कि आग के कारण स्टेशन परिसर के परिचालन हिस्से में धुआं भर गया और इसलिए यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर स्टेशन पर मेट्रो परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
इसने कहा, ‘‘आरे जेवीएलआर और बांद्रा कॉलोनी के बीच शेष खंड में मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहीं।’’
इससे पहले, 21 अक्टूबर को पुणे शहर के मंडई मेट्रो स्टेशन के भूतल क्षेत्र में आग लग गई थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
भाषा नेत्रपाल