निर्वाचन आयोग से अबतक अनुमति नहीं मिलने की वजह से मनसे ने अपनी शिवाजी पार्क रैली की रद्द
राजकुमार रंजन
- 15 Nov 2024, 03:08 PM
- Updated: 03:08 PM
(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि निर्वाचन आयोग से अबतक अनुमति नहीं मिल पाने के कारण वह मुंबई के शिवाजी पार्क में 17 नवंबर को रैली नहीं करेंगे।
ठाकरे ने कहा कि इसके बजाय वह मनसे प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए मुंबई और ठाणे के विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी अनुमति नहीं मिली है और मेरे पास बैठक के लिए (बस) डेढ़ दिन है। इन डेढ़ दिनों में रैलियां करना मुश्किल हो रहा है। इसके बजाय मैं मुंबई और ठाणे के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करूंगा।’’
शिवसेना (उबाठा) और मनसे ने ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में 17 नवंबर को रैली करने की अनुमति मांगी है, लेकिन दोनों ही दलों को अबतक इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं मिली है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 18 नवंबर को शाम पांच बजे थम जाएगा।
मध्य मुंबई में स्थित शिवाजी पार्क भारतीय क्रिकेट के पालना के रूप में प्रसिद्ध रहने के साथ-साथ 1966 में शिवसेना की स्थापना के बाद बाल ठाकरे की पहली दशहरा रैली का स्थल भी था। इसके बाद इस मैदान पर दशहरा रैली का आयोजन शिवसेना की परंपरा बन गई।
राज ठाकरे से राजनीतिक रूप से अलग उनके चचेरे भाई एवं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी ने 17 नवंबर को शिवाजी पार्क में एक रैली के लिए अनुमति मांगी थी, जो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि भी है।
उन्होंने कहा था कि उस दिन उस मैदान में ठाकरे के लाखों समर्थक जुटेंगे। वर्ष 2012 में इसी शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था।
उन्होंने कहा था, ‘‘इसलिए हम निर्वाचन आयोग और पुलिस से कह रहे हैं कि मामले को उलझाया न जाए। शिवसैनिक वैसे भी वहां जमा हो जाएंगे और आप उन्हें रोक नहीं सकते। यहां कोई आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है। इसलिए किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए हमें 17 नवंबर को रैली करने की अनुमति दी जाए।’’
भाषा राजकुमार