बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी मैच में मेघालय को पारी से हराया
नमिता सुधीर
- 14 Nov 2024, 07:15 PM
- Updated: 07:15 PM
वडोदरा, 14 नवंबर (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर निनाद राथवा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने बृहस्पतिवार को यहां ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी मैच में दो दिन में मेघालय को पारी और 261 रन से रौंद दिया और बोनस अंक हासिल किया।
जहां पहला दिन ऑफ स्पिनर महेश पिथिया (25 रन देकर छह विकेट) के नाम रहा तो दूसरे दिन रथवा ने जलवा बिखेरा और दूसरी पारी में 28 रन देकर छह विकेट चटकाये जिससे मेघालय की टीम 17.5 ओवर में महज 78 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भी टीम 103 रन ही बना सकी थी।
रथवा (25 साल) ने अभी तक 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और मैच में 59 रन देकर देकर सात विकेट से करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। महेश ने भी दूसरी पारी में तीन विकेट से मैच में कुल 71 रन देकर नौ विकेट चटकाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
बड़ौदा ने दूसरे दिन पहली पारी 442 रन पर समाप्त कर 339 रन की विशाल बढ़त हासिल की और अपने दोनों स्पिनरों को मैदान पर उतार दिया। दिलचस्प बात है कि प्रतिद्वंद्वी टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
मेघालय के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जबकि पांच बल्लेबाज केवल एक ही अंक का स्कोर बना पाये जबकि चोटिल अंतिम बल्लेबाज क्रीज पर उतर ही नहीं सका।
बड़ौदा के पूर्व खिलाड़ी अपित भाटेवारा अब मेघालय की ओर से खेलते हैं, वह अकेले क्रीज पर डटे रहे लेकिन उनकी 48 गेंद में 46 रन की पारी का अंत रथवा ने किया।
इससे पहले बड़ौदा ने सुबह छह विकेट पर 308 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और मेघालय के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 71.3 ओवर में 442 रन पर पारी खत्म की।
बीती रात के बल्लेबाज शाश्वत रावत ने 90 रन के स्कोर को शतक में बदलते हुए महज 128 गेंद में 121 रन की पारी खेली जिससे बड़ौदा की टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। मेजबानों ने मेघालय की कमजोर गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाईं और रथवा ने 19 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये।
कटक में ग्रुप के एक अन्य मैच में ओडिशा ने महाराष्ट्र पर पहली पारी की अहम बढ़त हासिल करने के बाद स्टंप तक दूसरी पारी में उसके 78 रन तक तीन विकेट झटक लिये थे।
पहली पारी में 162 रन बनाने वाली महाराष्ट्र की टीम दिन का खेल समाप्त होने तक 40 रन से बढ़त बनाये थी।
ओडिशा ने स्वास्तिक समल (116 रन) के शतक की बदौलत पहली पारी में 200 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त हासिल की।
जम्मू में पहली पारी में 165 रन बनाने वाली त्रिपुरा की टीम दूसरी पारी में सात विकेट पर 170 रन बनाकर 160 रन की बढ़त बनाये है।
जम्मू कश्मीर की टीम शुभम खजूरिया (57 रन) के अर्धशतक के बावजूद पहली पारी की बढ़त गंवा बैठी और 165 रन पर सिमट गई जिसमें त्रिपुरा के गेंदबाज मणिशंकर मुरासिंह (68 रन देकर पांच विकेट) और अभिजीत सरकार (42 रन देकर तीन विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली में एक अन्य ग्रुप ए मैच में मुंबई की टीम आयुश म्हात्रे (116 रन) के शतक की बदौलत स्टंप तक आठ विकेट पर 253 रन बनाकर 13 रन से आगे चल रही है।
मोहित अहलावत (76 रन) और शुभम रोहिल्ला (56 रन) के अर्धशतक से सेना की पहली पारी 240 रन पर समाप्त हुई।
भाषा नमिता