असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान
योगेश पवनेश
- 13 Nov 2024, 04:44 PM
- Updated: 04:44 PM
गुवाहाटी, 13 नवंबर (भाषा) असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को मतदान के शुरुआती छह घंटों में 9.1 लाख मतदाताओं में से करीब 50 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा की खबरें भी आईं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 9,09,057 मतदाताओं में से लगभग 49.76 प्रतिशत ने दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदाताओं में से 4,54,963 महिलाएं और 19 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 2,617 ‘सर्विस वोटर’ भी हैं, जहां परिसीमन पूर्व के आंकड़ों के अनुसार मतदान हो रहा है।
धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। ये सीटें हाल में हुए लोकसभा चुनावों में इनके प्रतिनिधियों के जीतने के बाद रिक्त हुई थीं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बेहाली में सबसे अधिक 55.6 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद समागुरी में 51.2 प्रतिशत, बोंगाईगांव में 50.32 प्रतिशत, सिदली में 49.82 प्रतिशत और धोलाई में 44.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतदान अब तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हमें कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं मिली है। लोग सुबह 5:30 बजे से ही अपने-अपने बूथ पर आना शुरू हो गए थे। अधिकांश स्थानों पर मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।’’
हालांकि उन्होंने बताया कि समागुरी और बेहाली में कुछ स्थानों पर मामूली हिंसा होने की खबर मिली हैं, लेकिन ये हिंसा मतदान केंद्रों से दूर सड़कों या इलाकों में हुई,जिससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन की ओर से शिकायत मिली है कि बदमाशों का एक गिरोह उनके आवास पर आया और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
हुसैन के बेटे तंजील समागुरी से उम्मीदवार हैं।
सांसद ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, "अगर भाजपा मुझ पर और मेरे परिवार पर इस तरह से हमला करेगी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैंने पहले ही मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को एक संदेश भेजकर उनसे इस तरह की धमकियां बंद करने का आग्रह किया है।"
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि बेहाली में भाजपा सांसद रंजीत दत्ता ने उसके कार्यकर्ताओं को धमकाया है।
गोयल ने यह भी कहा कि 'मॉक पोलिंग' के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आईं थीं, जिन्हें बदल दिया गया।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने के बाद कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की खबरें मिली थीं और पर्याप्त संख्या में ईवीएम 'रिजर्व' में रखे जाने के कारण उन मशीनों को तुरंत बदल दिया गया।
अधिकांश उम्मीदवार अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान के पहले दो घंटों के दौरान मतदान कर चुके हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बेहाली, समागुरी, धोलाई, बोंगाईगांव और सिदली के लोगों से उपचुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आपकी आवाज मायने रखती है और आप जिसे चुनेंगे, वह आने वाले दिनों में आपके निर्वाचन क्षेत्र के विकास की दिशा निर्धारित करेगा।"
भाषा
योगेश