महंगाई बढ़ने, एफआईआई की निकासी जारी रहने से बाजार टूटा, सेंसेक्स ने लगाया 984 अंक का गोता
रमण अजय
- 13 Nov 2024, 04:30 PM
- Updated: 04:30 PM
मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 984 अंक का गोता लगा गया। एनएसई निफ्टी भी एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।
कारोबारियों के अनुसार, खुदरा महंगाई के अक्टूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली जारी रहने से शेयर बाजार में गिरावट रही। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली हुई। साथ ही अमेरिकी तथा एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,141.88 अंक तक लुढ़क गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 324.40 अंक यानी 1.36 प्रतिशत लुढ़क कर 23,559.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में बढ़कर 14 महीने के उच्चस्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। यह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजनक स्तर से ऊपर है। आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा।
यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.56 डॉलर प्रति बैरल रहा।
बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 820.97 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 257.85 अंक की गिरावट आई थी।
भाषा रमण