राममंदिर को कोई भी क्षति नहीं पहुंचा सकता: विहिप ने धमकी देने के लिए पन्नू को आड़े हाथ लिया
अमित अविनाश
- 12 Nov 2024, 10:43 PM
- Updated: 10:43 PM
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अयोध्या में राममंदिर को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी देने के लिए खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को आड़े हाथ लेते हुए मंगलवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि भारत इस तरह के किसी भी खतरे से दृढ़ता से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से “शक्तिशाली और मजबूत” है। उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी द्वारा इस तरह की धमकी दिये जाने के मद्देनजर लोगों से शांत रहने का आह्वान किया।
उनका यह बयान पन्नू द्वारा अयोध्या में राममंदिर को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी देने के बाद आया है।
कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने देखा है कि कुख्यात आतंकवादी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है कि वह राम मंदिर को नुकसान पहुंचाएगा। उसने कनाडा में किसी के तिरंगा (भारतीय ध्वज) लहराने पर भी हिंसक कार्रवाई की धमकी दी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी ऐसा कहने और ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’’
कुमार ने कहा कि हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच जिस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, उसे देखते हुए केवल ‘‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’’ व्यक्ति या ‘‘किसी विदेशी शक्ति का किराये का एजेंट’’ ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने के बारे में सोच सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह की धमकियों की निंदा करते हैं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमें इसकी परवाह नहीं है। भारत शक्तिशाली और मजबूत है। राममंदिर को नुकसान पहुंचाने के लिए आने वाले को भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत मृत्युदंड का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राममंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता... इस तरह के बयानों से हिंदू और सिख समुदायों के बीच दरार पैदा करने की सभी कोशिशें विफल होंगी।’’
पन्नू द्वारा कथित तौर पर एक वीडियो संदेश जारी करके मंदिर पर हमला करने की धमकी दिए जाने के बाद मंगलवार को अयोध्या में राममंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
वीडियो में, प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' के संस्थापक पन्नू ने 16-17 नवंबर को राममंदिर में रक्तपात की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में 18 नवंबर को होने वाले राम विवाह उत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा अमित