चीन में कार भीड़ में घुसी: 35 लोगों की मौत, 43 अन्य घायल
धीरज माधव
- 12 Nov 2024, 10:31 PM
- Updated: 10:31 PM
(के.जे.एम.वर्मा)
बीजिंग/झुआई, 12 नवंबर (भाषा)दक्षिणी चीनी शहर झुहाई में एक भीषण कार हादसे में 35 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को रौंद दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
झुहाई शहर में ही इस समय देश का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एयर शो चल रहा है।
स्थानीय पुलिस ने इसे ‘‘बड़ी क्रूर घटना’’ करार दिया। आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना सोमवार स्थानीय समयानुसार शाम 7:48 बजे के आसपास तब हुई जब लोग खेल केंद्र में व्यायाम कर रहे थे।
चेन नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने चीनी समाचार पत्रिका कैक्सिन को बताया कि सोमवार को जब यह घटना घटी, तब कम से कम छह समूह नियमित सैर के लिए स्टेडियम में थे।
उन्होंने बताया कि उनके समूह ने स्टेडियम के चारों ओर अपना तीसरा चक्कर पूरा किया ही था कि अचानक एक तेज गति से आती कार उनकी ओर बढ़ी और ‘‘कई लोगों को रौंद दिया।’’
बीबीसी की खबर के मुताबिक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कैक्सिन को बताया, ‘‘कार ने गोलाकार में दौड़ी और वहां सभी क्षेत्रों पूर्व, दक्षिण, पश्चिम और उत्तर में लोग घायल हो गए।’’ घायलों में कई बुजुर्ग, किशोर और बच्चे भी शामिल हैं।
बीबीसी ने बताया कि उसके संवाददाताओं को मंगलवार को स्टेडियम से रिपोर्टिंग करते समय फिल्मांकन बंद करने को कहा गया।
पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान फैन के रूप में हुई है और सुरक्षाकर्मियों ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे फैन को तत्काल पकड़ लिया।
घटना के बाद जवाबी कार्रवाई करने वाले अधिकारियों ने बताया कि फैन अपनी गाड़ी में चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने तुरंत उसे पकड़ा और अस्पताल भेजा।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय पुलिस ब्यूरो के हवाले से बताया कि फैन का अब भी इलाज किया जा रहा है क्योंकि उसके गर्दन और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों आई हैं और वह बेहोश है। उसने बताया कि आरोपी पुलिस पूछताछ के लिए अभी स्वस्थ नहीं है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक फैन ने यह कदम तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से नाराज होकर उठाया।
पुलिस अधिकारियों ने फैन के खिलाफ खतरनाक तरीकों से जन सुरक्षा को खतरे में डालने के संदेह में मामला दर्ज किया है और उसे हिरासत में रखा गया है। मामले की आगे की जांच और घायलों के इलाज जारी है।
हालांकि, घटना की खबर आधिकारिक और सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित करने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में सड़क पर पड़े शवों और मदद के लिए चिल्लाते घायल लोगों की परेशान करने वाली तस्वीरें दिखायी गयी हैं।
यह घटना सोमवार शाम को घटी लेकिन चीन की सरकारी मीडिया ने इसकी खबर मंगलवार शाम दी।
यह घटना ऐसे समय हुई जब चीन ने मंगलवार को अपना छह दिवसीय बहुचर्चित एयर शो शुरू किया। इसमें विदेशी मीडिया के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। घटनास्थाल एयर शो के स्थान से करीब 40 किलोमीटर दूर है।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रतिष्ठित एयर शो के उद्घाटन से पहले खेल केंद्र में बड़ी भीड़ को निशाना बनाकर कार से रौंदने की घटना का उद्देश्य इस कार्यक्रम पर नकारात्मक प्रभाव डालना था।
घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने निर्देश दिया है कि अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए।
शी ने सभी स्थानीय लोगों और संबंधित प्राधिकारियों से इस मामले से सबक लेने तथा शुरुआत में खतरे को कम करने और नियंत्रण को मजबूत करने का निर्देश दिया है।
चीन के प्रधानमंत्री ली क्वींग ने घटना के बाद की स्थिति से उचित तरीके से निपटने, मामले की शीघ्र जांच करने तथा कानून के अनुसार अपराधी को कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।
हाल के महीनों में चीन में समय-समय पर कार से रौंदने और नागरिकों पर चाकू से हमले आदि की घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं।
चीन के मध्य हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर में जुलाई मे एक वाहन ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे।
भाषा धीरज