केरल: महिला पार्षद ने नगर पालिका परिषद की बैठक में खुद पर ‘हमले’ का आरोप लगाया
राजकुमार संतोष
- 12 Nov 2024, 04:02 PM
- Updated: 04:02 PM
कोझिकोड (केरल), 12 नवंबर (भाषा) कोझिकोड की फेरोके नगर पालिका की एक महिला पार्षद ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद की बैठक में उनपर ‘हमला’ करने के साथ उन्हें ‘सार्वजनिक रूप से अपमानित’ किया गया।
यह बैठक 11 नवंबर को हुई थी। टेलीविजन चैनलों ने मंगलवार को इस घटना का एक कथित वीडियो दिखाया। इसके बाद जनाक्रोश फैल गया।
इस कथित वीडियो में नजर आ रहा है कि हाल में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के घटक इंडियन मुस्लिम लीग में शामिल हुईं वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की पार्षद शानुबिया नियास को कुछ महिला पार्षद कथित रूप से दूसरे दल में चले जाने को लेकर घसीट रही हैं और उनके साथ धक्का-मुक्का कर रही हैं।
इस वीडियो में दिख रहा है कि ये महिला पार्षद नियास को जूतों की माला भी पहनाने का प्रयास कर रही हैं तथा कुछ अन्य पार्षद नियास को बचाने के लिए बीच-बचाव कर रहे हैं।
नियास ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए एलडीएफ की महिला पार्षदों पर उनपर हमला करने और आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हाल में मेरे घर पर हमला किया गया। मैं जहां कहीं जाती हूं, वे अपमानजनक टिप्पणियां कर मेरा अपमान करते हैं। यूडीएफ में शामिल होने के बाद सोमवार को मेरी नगर पालिका परिषद की पहली बैठक थी और मैं क्रूर हमले एवं सार्वजनिक अपमान का शिकार हुई।’’
उन्होंने दावा किया कि उनके घर पर हुए हमले के बारे में दो सप्ताह पहले शिकायत दर्ज कराने के बावजूद ‘पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।’
नियास ने कहा कि वैसे तो यूडीएफ पार्षदों ने सोमवार की घटना के दौरान उन्हें बचाया लेकिन वह इस हमले के बारे में अबतक पुलिस से संपर्क नहीं कर पायी हैं।
हालांकि, फेरोके पुलिस ने कहा कि परिषद की बैठक के दौरान हुई कथित हमले की घटना के सिलसिले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी। बस थोड़ी बहुत कहासुनी हुई थी।’’
वाम पार्षदों ने अब तक इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
भाषा राजकुमार