मध्यप्रदेश: सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ दिखाए पारंपरिक तलवारबाजी के दांव
हर्ष जितेंद्र
- 09 Nov 2024, 08:43 PM
- Updated: 08:43 PM
इंदौर, नौ नवंबर (भाषा) नारी सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार शाम बड़ी तादाद में महिलाओं ने तलवारबाजी की पारंपरिक कला का सामूहिक प्रदर्शन किया।
आयोजकों ने दावा किया कि इसमें करीब 5,000 महिलाएं शामिल हुईं।
दर्शकों ने बताया कि शहर के नेहरू स्टेडियम में ‘‘शौर्यवीरा’’ के नाम से आयोजित कार्यक्रम में इन महिलाओं ने ‘‘जय शिवाजी, जय भवानी’’ के नारों के बीच तलवारबाजी की पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया।
स्थानीय संस्था ‘अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी’ के इस आयोजन के दौरान महिलाएं साड़ी और पारंपरिक श्रृंगार में नजर आईं।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और मशहूर फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा भी मौजूद थीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री यादव भी मंच पर कुछ पलों के लिए तलवारबाजी के दांव दिखाते नजर आए।
यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इंदौर में आज (शनिवार को) महिलाओं ने तलवारबाजी का सामूहिक प्रदर्शन करके हुंकार भरी है। यह आयोजन पूरे देश में अनूठे रूप में जाना जाएगा। महिलाओं के पराक्रम और पुरुषार्थ का यह दृश्य हम जीवन भर नहीं भूल सकेंगे।’’
उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा तलवारबाजी की पारंपरिक कला के सामूहिक प्रदर्शन से नारी सशक्तिकरण को लेकर देश के अतीत के गौरवशाली पक्ष का भी अहसास हुआ।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजकों को सरकारी खजाने से पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
आयोजन समिति के सदस्य कमल यादव ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में करीब 5,000 महिलाएं शामिल हुईं।
यादव ने नेहरू स्टेडियम में जोरदार आतिशबाजी के बीच सांकेतिक क्लिक किया और राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त के रूप में 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 1,573 करोड़ रुपये डाले। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को हर महीने 1,250 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वक्त में इस रकम में सिलसिलेवार तौर पर इजाफा किया जाएगा।
भाषा हर्ष