विदेश मंत्री जयशंकर ने सिंगापुर के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
प्रशांत नरेश
- 08 Nov 2024, 06:16 PM
- Updated: 06:16 PM
(तस्वीरों के साथ)
सिंगापुर, आठ नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग सहित देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर दृष्टिकोण साझा किया।
जयशंकर अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में यहां आए हैं। इससे पहले वे आस्ट्रेलिया भी गए थे।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की। वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य तथा भारत और सिंगापुर के लिए इसके निहितार्थों पर चर्चा की।”
वोंग के साथ अपनी बैठक के दौरान जयशंकर ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
वोंग के साथ अपनी मुलाकात के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी प्रौद्योगिकी, कौशल और औद्योगिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई। क्षेत्रीय मंचों पर हमारी भागीदारी के बारे में भी बात की गई।”
वोंग देश के वित्त मंत्री भी हैं।
इससे पहले उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री तथा व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात करके देश की एक दिवसीय यात्रा की शुरुआत की।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “औद्योगिक पार्क, हरित ऊर्जा, कौशल, नवाचार और सेमीकंडक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए दोनों देशों के बीच समकालीन साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।”
उन्होंने अपने सिंगापुरी समकक्ष विवियन बालकृष्णन से भी मुलाकात की।
जयशंकर ने कहा, “मुझे अपने अच्छे मित्र विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मिलकर हमेशा खुशी होती है। हमने व्यापक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की सराहना की। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर दृष्टिकोण साझा किये।”
रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन के साथ अपनी बैठक के दौरान उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर अपने विचार साझा किए।
भाषा
प्रशांत