सागर पुलिस अवैध रूप से ‘कॉल डिटेल’ हासिल कर रही: मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री का आरोप
सं दिमो खारी
- 07 Nov 2024, 10:51 PM
- Updated: 10:51 PM
सागर (मध्यप्रदेश), सात नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारी अवैध रूप से ‘कॉल डेटा रिकॉर्ड’ (सीडीआर) हासिल कर रहे हैं और इसका दुरुपयोग कर धमकी दे रहे हैं या उगाही कर रहे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया, लेकिन सिंह के आरोपों से उनकी पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।
भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री और पालक मंत्री राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में सागर जिला योजना समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया।
केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले सिंह ने कहा, ‘‘ऐसी शिकायतें हैं कि (पुलिस का कहना है) आपका सीडीआर हमारे पास है, हम यह कर सकते हैं और वह सकते हैं।’’
विधायक ने आरोप लगाया कि गुमशुदाओं की तलाश करने या या जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की अनुमति से सीडीआर का उपयोग किया जाता है, लेकिन इन मामलों में ऐसी कोई अनुमति नहीं ली जा रही है।
सिंह ने कहा, ‘‘पिछले पांच-छह माह से जिले में ऐसा देखने को मिल रहा है।’’
संपर्क किए जाने पर सागर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने बुधवार की बैठक में ही विधायक को आश्वासन दिया था कि बिना अनुमति के सीडीआर का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब भी जांच के लिए जानकारी की आवश्यकता होती है, तो उचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है और कागजी कार्रवाई की जाती है।
आईजी ने कहा कि यदि विधायक विशिष्ट शिकायतें लेकर आते हैं और किसी व्यक्ति का नाम लेते हैं, तो ‘‘हम इस मामले में जांच जरूर करेंगे।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अपनी आंतरिक जांच पहले ही शुरू कर दी है।’’
भाषा सं दिमो