विधानसभा में पारित विशेष दर्जे के प्रस्ताव ने दुनिया को बताया कि लोग क्या चाहते हैं: उमर
देवेंद्र माधव
- 07 Nov 2024, 10:23 PM
- Updated: 10:23 PM
(फोटो के साथ)
श्रीनगर, सात नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली को लेकर विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव ने दुनिया को बता दिया है कि यहां के लोग क्या चाहते हैं।
पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र और निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच बातचीत की मांग वाला प्रस्ताव बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित किया गया था।
घाटी के राजनीतिक दलों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया जबकि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसका विरोध किया तथा इसे वापस लेने की मांग की।
गांदेरबल क्षेत्र में एक पुल की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘आपकी आवाज (विशेष दर्जे के बारे में) कल विधानसभा में पारित प्रस्ताव के माध्यम से जोरदार और स्पष्ट रूप से उठाई गई। इसने दुनिया को बता दिया है कि हम क्या चाहते हैं और हमने क्या हासिल करने का लक्ष्य रखा है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव घोषणापत्र में हमने जो वादे किए थे, चाहे वह बिजली, शिक्षा, राशन या गैस के बारे में हो, उपराज्यपाल ने अपने संबोधन (विधानसभा में) में उनका उल्लेख किया था। हम आपको बताना चाहते थे कि ये वादे सिर्फ चुनाव के लिए नहीं थे, बल्कि इन्हें लागू भी किया जाना था।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार अगले पांच वर्षों तक लोगों के लाभ के लिए अथक काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पांच साल तक शासन करने के लिए आपका जनादेश मांगा है और हम एक भी दिन बर्बाद नहीं करेंगे। हम आपकी सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आपसे कहा था कि आपको एक दिन काम करना है और आपने मतदान के दिन ऐसा किया। अब अगले पांच साल तक हम आपके लिए काम करेंगे।’’
भाषा
देवेंद्र