प्रवीण महाजन की पत्नी ने धनंजय मुंडे पर धोखाधड़ी से जमीन खरीदने का आरोप लगाया
देवेंद्र प्रशांत
- 07 Nov 2024, 08:44 PM
- Updated: 08:44 PM
छत्रपति संभाजीनगर, सात नवंबर (भाषा) दिवंगत प्रवीण महाजन की पत्नी सारंगी महाजन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे और उनकी चचेरी बहन एवं भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने धोखाधड़ी से उनकी जमीन कम कीमत पर खरीद ली।
अपने भाई एवं भाजपा नेता प्रमोद महाजन की 2006 में हुई हत्या के दोषी प्रवीण महाजन की सजा काटने के दौरान मौत हो गई थी। पंकजा के पिता एवं भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की शादी प्रमोद महाजन की बहन से हुई थी।
अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से जुड़े धनंजय मुंडे या पंकजा मुंडे की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
ये आरोप 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सामने आए हैं, जहां धनंजय परली सीट से उम्मीदवार हैं।
यहां संवाददाता सम्मेलन में सारंगी ने आरोप लगाया कि मुंडे के चचेरे भाइयों ने उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाया और अपने कर्मचारी बालाजी गोविंद मुंडे के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर बीड जिले के परली में उनकी जमीन 2022 में बहुत कम कीमत पर खरीद ली।
उन्होंने आरोप लगाया कि जीरेवाड़ी में उनकी लगभग .88 एकड़ जमीन धोखाधड़ी से 22 लाख रुपये में बेच दी गई।
सारंगी ने बताया कि उन्हें बालाजी मुंडे के आवास पर ले जाया गया और 100 रुपये के खाली बॉण्ड पेपर पर उनके हस्ताक्षर लिये गये।
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए तो वह परली से जिंदा बचकर नहीं जाएंगी।
सारंगी ने बताया कि उन्होंने अम्बेजोगाई की एक अदालत में एक ‘‘विशेष मुकदमा’’ दायर किया है। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सारंगी ने कहा, ‘‘यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो मैं उच्च न्यायालय जाऊंगी।’’
‘पीटीआई’ द्वारा संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने भूमि बिक्री का पंजीकरण रद्द करवाने के लिए मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें उनके हक का पैसा मिल जाता है तो वह मुकदमा वापस ले लेंगी।
भाषा देवेंद्र