शोरे का शतक, विदर्भ मजबूत स्कोर की ओर
नमिता सुधीर
- 07 Nov 2024, 07:17 PM
- Updated: 07:17 PM
नागपुर, सात नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश को पहली पारी में 307 रन पर समेटने के बाद पूर्व चैम्पियन विदर्भ बृहस्पतिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के शतक से स्टंप तक दो विकेट पर 283 रन बनाकर मजबूत स्थिति में है।
दिल्ली के लिए 10 साल खेलने के बाद 2023-24 सत्र से पहले विदर्भ से जुड़े शोरे दिन का खेल खत्म होने तक 108 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
पिछले सत्र में कर्नाटक छोड़कर विदर्भ से जुड़े करूण नायर 76 रन बनाकर खेल रहे थे।
इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन बनाकर विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया क्योंकि टीम अब हिमाचल से महज 24 रन पीछे है।
विदर्भ के लिए शोरे और अथर्व तायडे (33 रन) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की। तायडे के मुकुल नेगी की गेंद पर आउट होने के बाद शोरे ने दानिश मालेवार के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की भागीदारी निभाकर विदर्भ के अच्छे स्कोर की नींव रखी।
पर मालेवार 72 गेंद में 10 चौके से 59 रन बनाकर मध्यम गति के गेंदबाज वैभव अरोडा का शिकार हो गये।
पर हिमाचल की खुशी ज्यादा देर नहीं रह सकी क्योंकि शोरे और नायर ने बिना किसी परेशानी के उसके गेंदबाजों का सामना करना जारी रखा तथा स्टंप तक अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
शोरे ने 192 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ छह चौके लगाये जबकि बाकी रन एक और दो रन लेकर बनाये।
इससे पहले हिमाचल ने सुबह छह विकेट पर 263 रन से खेलना शुरू किया और टीम ने चार विकेट 44 रन जोड़कर गंवा दिये। बीती रात 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान ऋषि धवन 135 गेंद में 73 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
विदर्भ के लिए बायें हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने पांच विकेट हासिल किये। प्रफुल्ल हिंगे और अक्षय वाखरे को दो दो विकेट मिले।
विजयनगर में उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमटी जिसमें उसके लिए प्रियांशु खंडूरी (112 रन) के शतक के अलावा अवनीश सुधा (86 रन) और रविकुमार समर्थ (59 रन) के अर्धशतक शामिल रहे।
जवाब में आंध्र ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 92 रन बना लिये।
अहमदाबाद में पुडुचेरी के पहली पारी में 361 रन के जवाब में गुजरात ने आर्या देसाई (66 रन) के अर्धशतक से स्टंप तक 38 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 128 रन बना लिये।
जयपुर में हैदराबाद की टीम पहली पारी में 410 रन पर आउट हो गई जिसमें राहुल रादेश (100 रन) के शतक के अलावा राहुल सिंह (66 रन) का अर्धशतक शामिल रहा। राजस्थान अच्छी शुरूआत करते हुए महिपाल लोमरोर (नाबाद 58 रन) और अभिजीत तोमर (नाबाद 44 रन) की मदद से स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 117 रन पर पहुंच गया।
भाषा नमिता