मनोहर का नाबाद अर्धशतक, कर्नाटक के पांच विकेट पर 155 रन
नमिता सुधीर
- 07 Nov 2024, 06:08 PM
- Updated: 06:08 PM
बेंगलुरु, सात नवंबर (भाषा) अभिनव मनोहर ने नाबाद अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक शीर्ष क्रम के चरमराने के बावजूद बृहस्पतिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन स्टंप तक बंगाल के खिलाफ पांच विकेट पर 155 रन बनाने में सफल रही।
मनोहर ने 73 गेंद में नाबाद 50 रन (छह चौके, एक छक्का) बनाये और श्रेयस गोपाल (नाबाद 23 रन) के साथ अभी तक 58 रन की भागीदारी निभा ली है जिससे कर्नाटक की टीम को पांच विकेट पर 97 रन के स्कोर से उबरने में मदद मिली। कर्नाटक की टीम अब भी 146 रन से पीछे है।
बंगाल ने सुबह पांच विकेट पर 249 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 301 रन पर सिमट गई।
तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक (38 रन देकर पांच विकेट) और लेग स्पिनर श्रेयस (87 रन देकर तीन विकेट) ने बचे हुए पांच विकेट 52 रन के अंदर झटक लिये।
लेकिन कर्नाटक की यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी क्योंकि बंगाल के गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल (53 रन देकर दो विकेट) और आर विवेक (44 रन देकर दो विकेट) ने कर्नाटक के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया।
बल्कि घरेलू टीम ने अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल (17) और मनीष पांडे (0) के विकेट छह गेंद के अंदर गंवा दिये।
पर कर्नाटक ने सफेद गेंद के विशेषज्ञ मनोहर और श्रेयस की बल्लेबाजी से 18 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया।
थुम्बा में उत्तर प्रदेश के 162 रन के जवाब में केरल ने सचिन बेबी (83 रन) और सलमान निजार (नाबाद 74 रन) के अर्धशतकों से स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 340 रन बनाकर पहली पारी में 178 रन की बढ़त हासिल की। उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी और शिवम शर्मा ने दो दो विकेट झटके।
पटना में ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने बिहार के खिलाफ अपनी पहली पारी 616 रन पर समाप्त की जिसमें उसके लिए शुभम शर्मा (240 रन) ने दोहरा शतक जबकि वेंकटेश अय्यर (174 रन) ने शतक जड़ा।
बिहार के हिमांशु सिंह ने पांच और सचिन कुमार सिंह ने चार विकेट हासिल किये।
बिहार ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 131 रन बना लिये थे और वह 485 रन से पीछे थी।
रोहतक में पहली पारी में 114 रन बनाने वाली हरियाणा की टीम हिमांशु राणा (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद दूसरी पारी में 243 रन पर सिमट गई जिससे पंजाब को जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य मिला।
निशांत सिंधू के 47 रन देकर छह विकेट झटकने से पंजाब की टीम पहली पारी में 141 रन पर ढेर हो गई थी।
पंजाब ने स्टंप तक दूसरी पारी में 18 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 73 रन बना लिये जिससे उसे मुकाबला जीतने के लिए 144 रन और बनाने होंगे। प्रभसिमरन सिंह 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भाषा नमिता